---विज्ञापन---

मैं चला गया तो बहुत याद आऊंगा… सीएम शिवराज ने क्यों कही यह बात?

CM Shiv Raj Singh Chouhan Latest Update MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर के लाड़कुई में थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने मध्यप्रदेश की राजनीति की परिभाषा बदल दी है। मेरे लिए सियासत का मतलब जनता की सेवा ही है। जनता मेरे लिए भगवान समान है। […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 2, 2023 11:58
Share :
CM Shiv Raj Singh Chouhan Latest Update MP Election 2023
CM Shiv Raj Singh Chouhan Latest Update MP Election 2023

CM Shiv Raj Singh Chouhan Latest Update MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर के लाड़कुई में थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने मध्यप्रदेश की राजनीति की परिभाषा बदल दी है। मेरे लिए सियासत का मतलब जनता की सेवा ही है। जनता मेरे लिए भगवान समान है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। इस दौरान वे बहुत भावुक हो गए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा भैया आपको नहीं मिलने वाला मैं चला गया तो बहुत याद आऊंगा। सीएम शिवराज के इस बयान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

बारिश से बर्बाद हुई फसलों की कराई जाएगी गिरदावरी

सीएम शिवराज लाड़कुई में तेंदुपत्ता संग्राहक लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने यहां 154 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के जीवन को बदला जा रहा है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। गांवों में सड़कों का जाल बिछा दिया है। मेडिकल,इंजीनियरिंग समेत कई काॅलेज बन रहे हैं। जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को जूते, चप्पल, पानी की कुप्पी, महिलाओं को साड़ी समेत सभी सामग्री दी जा रही है। लाड़ली बहनों के खाते में हर माह धनराशि डाली जा रही है।

---विज्ञापन---

सीएम ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि सोयाबीन की फसल को कोई नुकसान हुआ है तो जल्द ही गिरदावरी करवाकर राहत राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही मुझे काम करने की शक्ति देता है। इसलिए जनता के कार्यों में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

नवंबर में प्रस्तावित हैं चुनाव

बता दें कि एमपी में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस बीच भाजपा ने 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों और 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। अटकलें यह भी लगाई जा रही है चुनाव जीतने के बाद सीएम किसी और को बनाया जा सकता है। इस बीच कई सर्वे भी सामने आए हैं जिसमें कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 02, 2023 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें