---विज्ञापन---

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, दो बड़े स्टेशनों से है कनेक्शन

MP News: मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। उनमें से एक घोषणा ट्रेन यात्रियों से जुड़ी है। दरअसल रेल से यात्रा कर रहे लोगों को कोई तकलीफ न हो इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। यहां जानिए पूरी खबर।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 17, 2024 13:49
Share :
Madhya pradesh railway station helpdesk
Madhya pradesh railway station helpdesk

Madhya Pradesh News: नर्मदा जयंती महोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव शामिल हुए। वहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। आपको बता दें कि वह सबसे पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए जिस दौरान उन्होंने विकास कार्य और कानून व्यवस्था पर ज़ोर दिया। इटारसी और नर्मदापुरम जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों को लेकर यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा ऐलान किया है।

---विज्ञापन---

दरअसल सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि इटारसी और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे लोगों के लिए हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान किया है। और राज्य सरकार इसके लिए बजट भी देगी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए जीआरपी और राज्य पुलिस समन्वय के साथ काम करने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में कौन-कौन था शामिल?

इस बैठक में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, सुहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, संभागायुक्त नर्मदापुरम, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री इरशाद वली, भोपाल संभाग डॉ. पवन शर्मा, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक समेत बाकी वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मामले में भी बड़ी बात कही। हरदा जैसी भयानक विस्फोट की घटना पर भी उन्होंने जोर ड़ालते हुए जिलों के पुलिस अधीक्षक को सचेत किया।

सीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रोकने के लिए हर प्रयास करने कि बात कही।

सीएम मोहन यादव ने मंच से कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं की?

  • नगर से डेढ़ किलोमीटर दूर शराब की दुकाने रहेंगी और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।
  • लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर नियंत्रण किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मां नर्मदा में नालों से मिलने वाले गंदा पानी रोकने के लिए 15 करोड़ की राशि देने की घोषणा की।
  • आयुष महाविद्यालय खुलेगा जिससे बच्चों को आयुर्वेद से जुड़ी शिक्षा मिलेगी और देश का नाम रोशन होगा।
  • 191 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण।
  • इटारसी और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशनों पर पीड़ित यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जिसके लिए राज्य सरकार बजट पेश करेगी।

 

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Feb 17, 2024 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें