CM Mohan Yadav Met Social Media Content Creators: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में युवा संवाद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के अलग-अलग जगहों से आए युवा कंटेंट क्रिएटर्स से मुलाकात की। वहीं प्रदेश के युवा कंटेंट क्रिएटर्स ने अपने अंचल की प्रचलित बोलियों में तैयार किए कंटेंट को सीएम मोहन यादव के सामने शानदार तरीके से पेश किया। युवाओं के ये कंटेंट बुंदेली, मालवी, भीली, निमाड़ी और बघेली जैसी भाषाओं में थे, जिसकी सीएम मोहन यादव ने काफी तारीफ भी की।
“युवा शक्ति मिशन”
युवाओं के सपनों को साकार करने का संकल्प…---विज्ञापन---महान विचारक एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर आज रवींद्र भवन, भोपाल में ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ किया; साथ ही युवाओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु ‘उमंग उच्च… pic.twitter.com/DdxZ965gxV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 12, 2025
---विज्ञापन---
कंटेंट क्रिएटर्स से मिले मोहन यादव
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के इन कंटेंट क्रिएटर्स को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाने का काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण और विकास की प्रकिया में युवाओं को हिस्सा बनने का खास मौका मिलता है। अगर राज्य के सभी कंटेंट क्रिएटर्स इसे दायित्व मानकर काम करेंगे, तो लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने नें आसानी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सराकर द्वारा आज से स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 1.5 करोड़ युवाओं को CM मोहन यादव का खास संदेश; बोले- औद्योगिक विकास को देंगे नई उड़ान
इस मिशन के तहत युवा कंटेंट क्रिएटर्स प्रदेश के विकास में अपना खास योगदान निभा सकते हैं। युवाओं को राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बताया गया कि बेस्ट सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को जनसम्पर्क विभाग की तरफ से अलग-अलग केटेगिटीज में अवार्ड दिया गया।
विकास में युवाओं की भूमिका
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भौतिक प्रगति हासिल करने के बाद भी कई देश आंतरिक स्पंदन के अभाव के कारण टिक नहीं पाए। लेकिन भारत आज वैभवशाली इतिहास और विरासत को साथ लेकर विकास के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें युवाओं की सबसे ज्यादा बड़ी भूमिका है।