CM Mohan Yadav Inaugurate New Cancer Center: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार लगातार प्रदेश की जनता के हितों से जुड़े काम कर रही हैं, फिर चाहे नए स्कूल बनवाना हो या फिर नए अस्पताल बनवाना हो। इसी तहत सीएम मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में स्थित उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया। उज्जैन के इस कैंसर सेंटर में सोफिस्टिकेटेड टेक्नोलॉजी और मशीनों की मदद से कैंसर का इलाज किया जायेगा। इस कैंसर सेंटर का लोकार्पण करने का सीएम मोहन ने इसे पूरे क्षेत्र और प्रदेश का गौरव बताया।
D- LIVE मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन में कैंसर सेंटर (UCC) का लोकार्पण https://t.co/oxfiEkYv6a
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 7, 2024
सीएम मोहन यादव का संबोधन
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में संभाग का पहला प्रायवेट आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज है, यह मेडिकल कॉलेज स्व.बाबूलाल जैन और डॉ. विजय कुमार महाडिग के अथक प्रयासों का नतीजा है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पूरे उज्जैन और मध्य प्रदेश का गौरव है। इस कॉलेज ने शिक्षा और उच्च शिक्षा को भी एक किया गया है। इसके अलावा यह कॉलेज नर्सिंग और पैरामेडिकल का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा है। इसके बाद सीएम ने कहा कि हम मिलकर पूरे प्रदेश को देश में नंबर वन बनायेंगे।
यह भी पढ़ें: युवाओं को रोजगार दिला रही मोहन यादव सरकार, सरकारी योजनाओं से 9 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा
कैंसर सेंटर में मिलेगी ये सुविधाएं
बता दें कि उज्जैन के इस कैंसर सेंटर में सर्जिकल अन्कोलॉजी, मेडिकल अन्कोलॉजी, अत्याधुनिक पैथालॉजी और डिजिटल रेडियो थैरेपी की सुविधा मिलेगी। ब्रेस्ट और गर्भाशय के कैंसर का इलाज बेक्री थैरेपी से किया जायेगा। इसके अलावा अस्पताल में गाइनी, न्यूरो, मेडिकल अन्कोलॉजी रेडिएशन, अन्कोलॉजी और पेड्रियाटिक की भी ग्लोबल लेवल की सुविधाएं मिलेंगी।