CM Mohan Yadav Big Announcment in Rewa Conclave: मध्य प्रदेश के रीवा में बीते दिन आयोजिन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस कॉन्क्लेव के जरिए राज्य को 31 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है, इससे राज्य में 28 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान 2680 करोड़ रुपये के 21 यूनिट्स का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘वाइब्रेंट विंध्य’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उपलब्ध संसाधनों को अपनी क्षमता और योग्यता से हीरे की तरह तराशेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के लिए अपने ‘ईगो’ को त्याग कर टीम भावना के साथ काम करना बहुत जरूरी है। सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीरीज को प्रदेश के विकास का यज्ञ बताया है।
विंध्य की धरा से #मध्यप्रदेश के विकास की नई उड़ान
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, #रीवा---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महत्वपूर्ण घोषणाएं
➡️उद्योगों को प्रोत्साहित करने और एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए #कटनी और #सिंगरौली में इनलेंड कंटेनर डिपो का निर्माण किया जाएगा।
---विज्ञापन---➡️औद्योगिक… pic.twitter.com/5kRSu7mlBn
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 23, 2024
उद्योग पॉलिसी में बदलाव करेगी राज्य सरकार
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़े उद्योगों के लिए राज्य सरकार उद्योग पॉलिसी में भी बदलाव करेगी। साथ ही मऊगंज और मैहर में MSMEs का नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा। विंध्य क्षेत्र की पर्यटन परियोजनाओं में निवेश के लिए विशेष प्रावधान किए जाएगे। राज्य के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक गतिविधियों प्रोत्साहित कर रहे है। सीएम मोहन यादव आगे कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर एक व्यक्ति के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित है। रीवा में एयरपोर्ट के बाद अब एक्सपोर्ट के लिए कटनी और सिंगरौली में कंटेनर डिपो भी बनेंगे। संजय-दुबरी राष्ट्रीय उद्यान में इंटरनेशनल लेवल की टूरिज्म सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए अपार संभावनाएं विद्यमान है।
यह भी पढ़ें: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में MP को मिले करोड़ों से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, सीएम मोहन यादव ने किए बड़े ऐलान
कटनी और सिंगरौली में बनेगा इनलेंड कंटेनर डिपो
सीएम मोहन यादव ने कहा कि रीवा के कटनी और सिंगरौली में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही यहां एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए इनलेंड कंटेनर डिपो बनाया जाएगा, जिससे उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलगा। वहीं मऊगंज और मैहर में MSMEs का नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र बैढ़न में जलापूर्ति के लिए 84 लाख रुपये की लागत से नई योजना पर काम शुरू किया जाएगा। साथ ही हेल्थ टूरिज्म को विकसित करने के लिए कई इनोवेशन किए जाएंगे। मेडिकल और एजुकेशन के सेक्टर में गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। इसी के साथ सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव जैसे इंवेस्टमेंट इवेंट का आयोजन हमेशा किया जाएगा।