---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मोहन यादव को CM नियुक्त करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- जिस शख्स पर कई गंभीर आरोप हैं भाजपा ने उसे चुना

CM Mohan Yadav allegations Jairam Ramesh questions bjp: कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश के लिए मोहन यादव को सीएम नियुक्त किए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा है। जयराम ने कहा कि जिस शख्स के ऊपर कई गंभीर आरोप हैं, उसे बीजेपी ने सीएम बनाया है।

Author Edited By : khursheed Updated: Dec 12, 2023 15:02
मध्य प्रदेश के नए CM मोहन यादव पर कांग्रेस के आरोप, कहा- उज्जैन मास्टरप्लान में बड़े पैमाने पर हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप

CM Mohan Yadav allegations Jairam Ramesh questions bjp: मध्य प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। भाजपा नेतृत्व ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त कर दिया। बीजेपी ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया। बीजेपी के इस कदम से सियासी गलियारों में बात चल रही है कि पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में यादव वोटबैंक के लिए उन्हें सीएम पद के लिए नियुक्त किया। वहीं, मोहन यादव को सीएम नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस ने  बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री उस नेता को चुना है जिस शख्स के ऊपर उज्जैन मास्टर प्लान समेत कई गंभीर आरोप हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मध्य प्रदेश के लोगों के लिए यह है मोदी की गारंटी?

सिंहस्थ के लिए रिजर्व जमीन में किया हेरफेर

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के आठ दिन बाद बीजेपी नेतृत्व ने उस शख्स को प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है, जिसपर उज्जैन मास्टरप्लान समेत कई गंभीर आरोप हैं। उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या प्रदेश के लोगों के लिए यही है मोदी की गांरटी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सिंहस्थ के लिए रिजर्व 872 एकड़ जमीन में से उनकी जमीन को लैंड यूज बदलकर अलग किया गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मोहन यादव को CM बनाए जाने पर परिवार की आई प्रतिक्रिया, कहा- महाकाल का आशीर्वाद मिला

 

ये भी पढ़ें: MP के नये CM मोहन यादव तलवारबाजी में भी माहिर, देखें Video

मोहन यादव के कई आपत्तिजनक वीडियो आए सामने

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि मोहन यादव के सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह गाली देते हुए दिखे थे। इतना ही नहीं कई वीडियो में लोगों को धमकी भी देते दिखे। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने उस नेता को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है, जिनके सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक वीडियो सामने आए थे। बता दें कि बीजेपी नेतृत्व ने सोमवार को उज्जैन दक्षिण से तीन बार के विधायक मोहन यादव को प्रदेश का सीएम नियुक्त किया है। सीएम पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर भी थे।

First published on: Dec 12, 2023 02:52 PM

संबंधित खबरें