MP Assembly Election: विधानसभा के चुनाव में सभी पार्टियां एक- दूसरे पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव में राहुल गांधी चुनाव के समय में अकबर, बाबर, ओरंगजेब के मंदिर छुप-छुप के जाते है, जहां जाने में बाबर का कोई कंप्लेंट नही होगी। लेकिन राम मंदिर जाने से तो बाबर लोग गरम हो जायेंगे। वहीं उन्होने कहा हमास की प्रधानमंत्री ने कड़ी निन्दा की है, लेकिन राहुल गांधी ने कभी निंदा नहीं की। यदि राहुल गांधी हमास के बारें में बोलेंगे, तो भारत के हमास से रिश्ते खराब हो जाएंगे।
हिमंत बिस्वा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है, सीएम बिस्वा का यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा के चुनाव में अब श्री राम के बाद बाबर, अकबर और औरंगजेब की एंट्री भी होती दिखाई दे रही है। खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि “क्या राहुल गांधी राम लाल के मंदिर जाते हैं? वह नहीं जाते हैं। अभी चुनाव है, इसीलिए वह छुप-छुपकर मंदिर जाते हैं और ऐसे मंदिर जाते हैं, जहां जाने से बाबर वाले में खराबी ना आए। राहुल गांधी को डर है, कि राम लला के मंदिर जाने से बाबर वाले गर्म हो जाएंगे। अब चुनाव के समय अपने आप को हनुमान भक्त कहते हैं।
कमल नाथ जी भगवान हनुमान के रूप में केक काटते हैं, और भूपेश बघेल जी भगवान महादेव के नाम पर घोटाले वाली ऐप बनाते हैं।
2018 से पहले कभी कमल नाथ जी ने हनुमान जी का नाम भी नहीं लिया था, अब चुनाव के समय अपने आप को हनुमान भक्त कहते हैं।
---विज्ञापन---📍खंडवा @BJP4MP pic.twitter.com/TSfXjlhWjt
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) November 8, 2023
हमास को लेकर दिया बयान
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हमास को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने हमास के हमले की कड़ी निंदा की थी, लेकिन राहुल गांधी ने हमास का विरोध नहीं किया, क्योंकि उन्हें डर था कि इजराइल के हमास का विरोध करने पर भारत के हमास वाले बुरा मान जाएंगे। बता दें, कि सीएम सरमा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते है।