सतना में एक पूर्व विधायक के घर में फायरिंग से हड़कंप मच गया है। चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में एक 24 साल की युवती की गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लड़की ने आत्महत्या की है।
पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में आत्महत्या!
लड़की का नाम कुमारी सुमन निषाद है और युवती पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करती थी। नीलांशु चतुर्वेदी के घर की तीसरी मंजिल पर मौजूद बाथरूम में पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मार ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुमन को अस्पताल ले जाया गया। उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने नीलांशु चतुर्वेदी का बेड रूम सील कर दिया है। अब जांच हो रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में पूर्व विधायक के घर में काम करने वाली युवती ने यह कदम उठाया है। वहीं मृतिका की मां का कहना है कि पूर्व विधायक उसे बेटी की तरह मानते थे। दो माह बाद उसकी शादी थी और शादी का पूरा खर्च पूर्व विधायक उठा रहे थे।
क्या बोली नीलांशु चतुर्वेदी की मां?
वहीं मृतक युवती सुमन निषाद की मां सुबिया ने कहा है कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है। घटना शाम करीब 4 बजे का आसपास हुई है। हमने अपना काम खत्म किया और साथ में खाना खाकर बैठे हुए थे। इसी बीच वह अचानक उठी और बाथरूम में गई और पिस्टल से खुद को गोली मार ली।
यह भी पढ़ें : वेब सीरीज देखकर हुई भोपाल के कपिल शर्मा की हत्या, करीबी निकला हत्यारा
उसने यह भी कहा कि पूर्व विधायक नीलांशु की कोई बेटी नहीं है, इसलिए वह मेरी बेटी को अपनी बेटी की तरह मानते थे। वह उसका ख्याल रखते थे और देखभाल भी करते थे। अगले ही महीने उसकी शादी होने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने खरीददारी और खर्च उठाने की भी बात कही थी। युवती की मां ने कहा कि तिलक समारोह का खर्च भी पूर्व विधायक ने उठाया था।