---विज्ञापन---

रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में MP को मिले करोड़ों से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, सीएम मोहन यादव ने किए बड़े ऐलान

Rewa Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में डालमिया, अडानी, बिड़ला और पतंजिल ग्रुप सहित 4 हजार उद्योगपति हुए शामिल होंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 23, 2024 19:45
Share :
Rewa Regional Industry Conclave 2024

Rewa Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश के पांचवी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव रीवा में आयोजित हुई। पतंजलि, रिलायंस, डालमिया ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। सभी विंध्य के विकास के लिए आए आए और करोड़ों रुपए निवेश किए। पतंजलि ग्रुप 1 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगा। रीवा में आयुर्वेद वेलनेस सेंटर बनाएगा।

तेल के सेक्टर में जितना भी पैसा खर्च होगा, पतंजलि तैयार

पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि 3 लाख करोड़ का पाम आयल हम दुश्मन देश से खरीद रहे हैं। इसकी पूर्ति करने में सबसे अग्रणी भूमिका मध्य प्रदेश निभा सकता है। तेल के सेक्टर में इंडस्ट्री लगाने जितना भी पैसा खर्च होगा, पतंजलि तैयार है। आईटी पार्क और पर्यटन क्षेत्र में भी पतंजलि इन्वेस्टमेंट करने की तैयारी करेगा।

ग्रीन एनर्जी समेत 5 क्षेत्रों में एमपी को बनाएंगे नंबर 1-  रिलायंस ग्रुप

रिलायंस बायो एनर्जी बिजनेस हेड हरीन्द्र के त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश के दिल मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हम यहां अधिक से अधिक निवेश के लिए तैयार हैं।

हमारी कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। नेट कार्बन, ग्रीन एनर्जी, ग्रीन फर्टिलाइजर सहित पांच क्षेत्रों में रोजगार देने के मामले में मध्यप्रदेश को हम नंबर वन बना सकते हैं।

अडानी ग्रुप लगाएगा प्लांट

अदानी समूह के अखिल भारतीय व्यापार प्रमुख भीमसी कछोट ने कहा कि हम राष्ट्र निर्माण और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने रीवा में खनन पट्टा हासिल कर लिया है, और हम एक संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। इस सुविधा में हमारा निवेश औद्योगिक विकास, स्थानीय रोजगार के अवसर को जारी रखेगा और रीवा और राज्य की समग्र सामाजिक आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगा।

सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में के विभिन्न जिलों में औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया और उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वर्चुअल संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रीवा के अलावा सिंगरौली और कटनी में भी कंटेनर डिपो बनाए जाएंगे। मल्टी मोरल लॉजिस्टिक पार्क का भी निर्माण होगा। सीएम ने कहा कि एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे।

रीवा और सतना में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र के अलावा नवीन औद्योगिक क्षेत्र भी स्थापित होगा। वैधन में जल आपूर्ति के लिए 84 लाख की नई योजना का क्रियान्वयन होगा। हम टूरिज्म में हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करेंगे। संजय दुबरी नेशनल पार्क में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन व्यवस्था विकसित की जाएगी। विंध्य में बड़े होटल और रिसॉर्ट भी खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें-  MP टूरिज्म बोर्ड और AKS यूनिवर्सिटी सतना के बीच एमओयू साइन, CM मोहन यादव बोले- विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 23, 2024 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें