CM Vishnudev Sai Launches ‘Bus Sangwari App’: छत्तीसगढ़ के विकास के लिए विष्णुदेव साय सरकार द्वारा लगातार जरुरी और अहम कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को भी सुधारने पर काम कर रही है। इसी के तहत राज्य में बस यात्रा करने वालों के लिए सरकार द्वारा ‘बस संगवारी एप’ बनाया गया है, जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बैठक के दौरान लॉन्च किया है। इस ‘बस संगवारी एप’ के जरिए अब लोगों को घर बैठे बस के टाइम टेबल और रूट की जानकारी मिल जाएगी। इससे राज्य के लोगों की बस यात्रा सुगम और सरल बन जाएगी।
विष्णु के सुशासन में राज्य के बस यात्रियों को घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और बस रूट की जानकारी
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ’बस संगवारी एप’ किया लॉन्च
बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा एप का उपयोग pic.twitter.com/z4wTbsGyhc
---विज्ञापन---— Rajnandgaon (@RajnandgaonDist) December 1, 2024
सीएम साय ने परिवहन विभाग की तारीफ
‘बस संगवारी एप’ को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘बस संगवारी एप’ राज्य के बस यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने की अनोखी पहल है। आने वाले समय में इस एप के जरिए लोगों को अपने मोबाइल पर अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा मिलेगी। इस एप के जरिए यात्रियों को बस की टाइमिंग और उसके रूट का पता चलेगा। जिसके लिए उन्हें पहले बस स्टैंड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है। अब इस एप के जरिए लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘अब वह किसानों का हितैषी बनने का ढोंग न करें’, कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ डिप्टी CM अरुण साव का वार
ऐसे डाउनलोड करें ‘बस संगवारी एप’
इस ‘बस संगवारी एप’ को छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की तरफ से तैयार किया गया है। लोग इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी सुविधाजनक हो जाएगा। इस एप में 5 हजार से ज्यादा बसों को शामिल किया गया है। ये सारी बसें अलग- अलग रूट पर संचालित की जा रही हैं। जल्द ही इस एप पर अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की जानकारी भी मिल सकेगी। इसके लिए बसों में GPS सिस्टम लगाया जा रहा है। इस एप को बस के जीपीएस के साथ जोड़ा किया जाएगा, जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग की जा सकेगी।