Can Elections Affected By Deepfake? : मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने मतदान की पूरी कर ली। प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदान को लेकर आयोग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। प्रदेश में होने वाले मतदान को लेकर जानकारी देने हुए अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में कुल 64,523 मतदान केंद्र है, इसके अलावा 103 सहायक मतदान केंद्र है। इनमे से लगभग 17 हजार मतदान केंद्र संवेदनशील है। ऐसे मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा खास सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 17 नवंबर को प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
FB & Insta should probably expand it to anyone who posts and AI deep fake about any candidate for office. I expect the Russians & any other country that wants to influence the election either way to be heavy into deep fakes in addition to domestic posters.
---विज्ञापन---— Sandy Kay (@SandyKayMN) November 9, 2023
चुनाव प्रचार में Deepfake
वहीं, अनुपम राजन से जब चुनाव प्रचार के दौरान डीप फेक AI के इस्तेमाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि डीप फेक AI जैसी कई शिकायतें आ चुकी है और अक्सर आती भी हैं। इस तरह के मामलों में अक्सर चेहरा किसी और का होता है आवाज किसी और की होती है। कई बार तो आवाज किसी और समय की होती है चेहरा किसी और समय का होता है। आसान भाषा में कहें तो अलग-अलग घटनाओं को जोड़कर के तीसरी घटना बनाई जाती है। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की जो भी शिकायते आती है उसे साइबर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है, जिसकी वो अच्छे जांच करते हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सत्ता में लौटी तो महिलाओं को 15,000 रुपये सालाना देगी सरकार, छत्तीसगढ़ सीएम का बड़ा ऐलान
साइबर पुलिस की जांच
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि साइबर पुलिस की जांच के बाद पता चलता है कि मामला फेक है या इसमे कोई तथ्य हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो उस फेक पोस्ट इसे हटा ले। इस तरह की शिकायतों में किसी का नाम बता पाना अभी मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक आचार संहिता के उल्लंघन के 1000 से ज्यादा FIR दर्ज की गई है।