---विज्ञापन---

MP: ‘इस नेशनल प्रोजेक्ट से बदलेगी बुंदेलखंड की सूरत’, सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा

Saint Conference In Bundelkhand: सीएम मोहन यादव ने पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित संत सम्मेलन, जल कलश यात्रा और लोक कल्याण शिविर में कन्या पूजन के साथ-साथ दीप प्रज्ज्वलन कर सहभागिता की।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 20, 2024 18:25
Share :
Ken-Betwa Link National Project in bundelkhand
Ken-Betwa Link National Project in bundelkhand

Saint Conference In Bundelkhand: मुख्यमंत्री यादव गुरुवार को पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के खेल मैदान में जल कलश यात्रा, संत सम्मलेन और जनकल्याण पर्व में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पन्ना में आयोजित जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन और लोक कल्याण शिविर में 98 करोड़ रुपये के 13 विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि 25 दिसम्बर से बुन्देलखण्ड क्षेत्र की प्रगति के नए द्वार खुल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड का हर व्यक्ति खुशहाल होगा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का खजुराहो में शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री यादव ने पन्ना क्षेत्र के अजयगढ़ में 100 सीटर कन्या और 50 सीटर बालक छात्रावास बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री यादव का कार्यक्रम में बुन्देलखण्डी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भगवान जुगल किशोर की पेंटिंग भेंट की।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड विकास की बदौलत अब नए दौर में पहुंच रहा है। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना के अमल से बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। बहु प्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई और पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली उत्पादन, कई फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने पर जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 20 साल से लंबित पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से चंबल और मालवांचल में खुशहाली आएगी। 70 हजार करोड़ रूपए लागत की इस परियोजना का निर्माण भी अब निर्बाध रूप से होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।

धार्मिक क्षेत्र में भी विकास की अपार संभावना है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। तीर्थ क्षेत्रों के विकास के साथ सर्वसमाज और सर्वहरा वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उद्योगों के जरिए रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी का प्रयास भी किया जा रहा है।

गत दिनों में डिवीजन लेवल पर सफलतापूर्वक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए गए हैं। इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा के दौरान भी निवेशकों को आगामी फरवरी माह में भोपाल में प्रस्तावित इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया गया है।

खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुन्दलेखण्ड की जीवन रेखा साबित होगी। इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को पेयजल सुविधा और किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन और सकारात्मक सोच के फलस्वरूप अन्य विकास योजनाएं भी अमल होंगी। पूर्व मंत्री और विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए केन्द्र और राज्य सरकार का भागीरथी प्रयास सराहनीय है।

विभागीय प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र

मुख्यमंत्री यादव के पन्ना प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जनकल्याण एवं विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिला प्रशासन के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।

साथ ही आजीविका मिशन के स्टॉल में समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन कर व्यंजन भी चखे। हीरा कार्यालय द्वारा यहां हीरा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर गत दिवस प्राप्त 17 कैरेट के हीरे का प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, विधायक प्रह्लाद लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय सहित अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- PM मोदी खजुराहो को देंगे केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की सौगात; CM मोहन यादव की तैयारियों की समीक्षा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 20, 2024 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें