Breaking Indore(हेमंत शर्मा) : इंदौर में 3 साल के मासूम बच्चे की मधुमक्खियों के काटने से उपचार के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि मासूम को 500 से ज्यादा मधुमक्खियों ने अपना शिकार बनाया। वहीं इस घटना में, मां के साथ 5 साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
धार जिले के मनावर का मामला
यह मामला धार जिले के मनावर का है, बताया जा रहा है कि मां के साथ पर जाते वक्त 5 साल और 3 साल के मासूम को मधुमक्खियों ने अपना शिकार बनाया। जिसके बाद बच्चों को मनावर से उपचार के लिए इंदौर के महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल में रेफर किया गया था, जहां महाराजा यशवंतराव अस्पताल में बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
भयानक होता है मधुमक्खियों का डंक
बता दें कि मधुमक्खियों का डंक भयानक होता है, हजारों मधुमक्खी किसी व्यक्ति को एक साथ काट ले तो उसका बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है, एक ऐसा ही मामला पिछले साल इंदौर के मेदांता सुपर स्पेशएलिटी हास्पिटल में सामने आया था, जहां मरीज को अंतरराष्ट्रीय उपचार पद्धति से इलाज देकर उसकी जान बचाई गई। जब खंडवा निवासी 29 वर्षीय युवक को मधुमक्खियों ने काट लिया था, जिसके बाद मरीज को इंदौर के मेदांता हास्पिटल में रेफर किया गया था। युवक को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। हालांकि मरीज को लंबे उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।