मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सड़क बनवाने के लिए एक साल से संघर्ष कर रही लीला साहू के वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। सांसद ने लीला साहू की डिलीवरी की डेट पूछी है। सांसद ने कहा कि अपनी डिलीवरी की डेट बता दो, उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे। वहीं, सड़क बनाने का जिम्मा जिस मंत्री पर है उन्होंने भी गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी पोस्ट कर देगा तो क्या हम वहां सड़क बना देंगे? हर चीज के नियम होते हैं। ऐसे तो हर कोई वीडियो बनाकर समस्या बताने लगेगा।
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू ने एक साल पहले वीडियो बनाकर अपने गांव तक सड़क बनवाने की मांग की थी। तब उन्हें आश्वासन मिला कि सड़क जल्द बन जाएगी। समय बीतता गया लेकिन सड़क नहीं बनी तो एक बार फिर लीला सक्रिय हुईं। इस बार फिर वीडियो बनाकर नेताओं और प्रशासन को चेताया, लेकिन जवाब में जो कुछ मिला, इसका अंदाजा शायद लीला साहू को नहीं था।
‘डिलिवरी की डेट बता दो, अस्पताल में भर्ती करवा देंगे’
मध्यप्रदेश के सीधी से सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से जब लीला साहू के वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि चिंता की क्या बात है। हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, आशा कार्यकर्ता हैं, हम व्यवस्था करेंगे। डिलिवरी की एक संभावित तिथि होती है, बताएं तो हम एक हफ्ते पहले उठा लेंगे और अस्पताल में भर्ती करवा देंगे। इतना ही सांसद मिश्रा ने कहा कि वो सड़क नहीं बनाते हैं बल्कि सड़क तो इंजीनियर बनाते हैं। ठेकेदार बनाते हैं। सांसद राजेश मिश्रा इस सड़क के लिए पिछले जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार मानते है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, उन लोगों ने इस सड़क के लिए क्या किया? उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी को वायरल होना है तो बनाता रहे वीडियो।
सड़क नहीं बनवाएंगे.. ज्ञान पूरा देंगे..
ये हैं मध्य प्रदेश के सीधी से सांसद राजेश मिश्रा. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू के खस्ताहाल सड़क को लेकर कसे गए तंज का जवाब दे रहे हैं.. लीला साहू ने दो वीडियो बनाकर मध्य प्रदेश के विकास की पोलपट्टी खोली थी. पिछले साल जब लीला साहू नौ… pic.twitter.com/CiE0BfV6uQ---विज्ञापन---— Vivek K. Tripathi (@meevkt) July 11, 2025
PWD मंत्री ने क्या कहा?
वहीं, सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार PWD मंत्री राकेश सिंह ने भी लीला साहू के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कई स्थान हैं, जहां सड़क की मांग है। पीडब्ल्यूडी या किसी भी विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि किसी की सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सीमेंट-कंक्रीट या डंपर लेकर सड़क बनाने पहुंच जाएं। कौन-सी सड़क कौन बनाएगा, इसकी व्यवस्था तय है। विभाग की अपनी सीमाएं हैं। ऐसे तो कितने लोग हैं, उनकी बहुत सारी डिमांड हैं। सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी पोस्ट कर देगा तो क्या हम हर मांग मान लेंगे।
लीला साहू के समर्थन में उतरीं महिलाएं
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की 8 गर्भवती महिलाओं ने खराब सड़क के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इनकी अगुआई बघेली की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू कर रही है, जो खुद भी प्रेग्नेंट है। लीला साहू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें पीएम मोदी से सड़क ठीक करने की गुहार लगाई थी। लीला ने वीडियो में कहा था कि मोदी जी 29 के 29 सांसद जीता दिए अब तो सड़क बना दो। वीडियो सामने आने के बाद सीधी कलेक्टर और सांसद ने सड़क बनाने का भरोसा दिया था, लेकिन एक साल बाद भी सड़क बन नहीं पाई।
एक साल में सर्वे के अलावा कुछ नहीं हुआ
लीला ने बताया कि एक साल में सर्वे के अलावा कुछ नहीं हुआ। पिछले साल 1 जुलाई को मैंने पीएम मोदी को एड्रेस करते हुए वीडियो बनाया था। इसके दो दिन बाद कलेक्टर ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया था। बारिश निकल गई, सर्दियां आ गईं तब भी सड़क नहीं बनी। मैंने एक बार फिर याद दिलाई तो मुझे फिर कहा गया कि जल्द ही सड़क का काम शुरू होगा। नया साल शुरू हो गया। मार्च के महीने में सड़क का सर्वे हुआ। हम लोगों को लगा कि अब सड़क बन जाएगी, लेकिन पूरी गर्मी निकल गई। अब एक फिर बारिश शुरू हो गई है तो इस सड़क से अब परेशानी बढ़ गई है। बारिश के दिनों में इस सड़क पर गाड़ियां फंस रही हैं। जिन्हें निकालने में मशक्कत करना पड़ रही है।
अपने बेहतरी और अपने मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना सभी को मध्य प्रदेश के सीधी की रहने वाली लीला साहू सीखना चाहिए, जिन्होंने ने सरकार की उन दावों को झूठा साबित किया जिसकी डींगें सरकार के मंत्री ,और मुख्यमंत्री बड़े बड़े मंचों से हांकते रहते हैं… pic.twitter.com/NF6FNrzTPi
— sameer singh (ABP NEWS) (@sameersinghBHU) July 11, 2025