मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने उज्जैन में सिंहस्थ की जमीन अधिग्रहण मुद्दा उठाते हुए अपनी ही सरकार को घेरा था। हालांकि, ऐसा करना भाजपा विधायक को काफी भारी पड़ गया। भारतीय जनता पार्टी ने विधायक चिंतामणि मालवीय को 7 दिन का शो कॉज नोटिस दिया है। इस पर विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा कि किसानों का मुद्दा उठाना गलत नहीं है, वह पार्टी को इसका जवाब देंगे।
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय जी ने उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण, किसानों की भूमि के स्थायी अधिग्रहण और कॉलोनाइजरों व भूमाफियाओं की साजिश का मुद्दा उठाया था।
---विज्ञापन---उन्होंने किसानों की भूमि का स्थाई अधिग्रहण, व सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई… pic.twitter.com/2RPoCAckT1
— Dr. Chintamani Malviya (@drchintamani) March 21, 2025
---विज्ञापन---
अपनी ही सरकार को घेरा
दरअसल, 3 दिन पहले मध्य प्रदेश विधानसभा सदन में बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने उज्जैन सिंहस्थ 2028 को लेकर किसानों की जमीन अधिग्रहण का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। उन्होंने विधानसभा में अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया था कि उज्जैन का किसान डरा हुआ है। ऐसा कर उन्होंने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। हालांकि, उन्होंने इस दौरान उज्जैन सिंहस्थ के लिए 2 हजार करोड़ का बजट अलग से रखने के लिए सीएम मोहन यादव का आभार भी जताया था।
इसके बाद यह मामला दिल्ली तक पहुंच गया। इसकी वजह से मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर चिंतामणि मालवीय को सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर 7 दिन का शो कॉज नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर-भोपाल के बीच किन इलाकों से होकर गुजरेगा हाई-स्पीड कॉरीडोर, घटेगी 57 KM की दूरी
शो कॉज नोटिस की कापी
चिंतामणि मालवीय ने कहा कि मैं बीजेपी का प्रतिबद्ध कार्यकर्ता हूं। मैंने जो कुछ कहा, वो सदन के अंदर का विषय है, किसानों के मुद्दे पर सिंहस्थ की जमीन अधिग्रहण करने का मुद्दा उठाया था। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, मैं माफी नहीं मांगूंगा। पार्टी का नोटिस अभी मुझे मिला नहीं है। जब मिलेगा तो मैं उसका जवाब पार्टी को अवगत दूंगा।
क्या बोली कांग्रेस?
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी में कोई आवाज उठाता है तो उसकी आवाज दबा दी जाती है। किसानों के मुद्दे पर हम उनके साथ हैं।