मध्यप्रदेश के राजगढ़ में नाबालिग बच्ची की सगाई का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। नाबालिग बच्ची की सगाई में शगुन देने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो वायरल होते ही राजनीतिक बवाल मच गया है। कांग्रेस ने फोटो को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि वे बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं। यह समाज में गलत संदेश फैलाने वाला कदम है।
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस ने पूरे मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार बाल विवाह के खिलाफ अभियान चला रही है। ऐसे में बीजेपी नेता इस तरह के आयोजनों में शामिल होकर गलत मैसेज दे रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी नेता ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि उन्होंने सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार सगाई की है। यह हमारे समाज की पुरानी पंरपरा है। शादी बालिग होने के बाद ही की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः चिकन के ऑर्डर से पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, एक ऑर्डर ने पहुंचाया जेल
बड़े नेता गलत मैसेज दे रहे
बता दें कि पूरा मामला राजगढ़ का है। गुरुवार को ज्ञान सिंह गुर्जर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फोटो में वे बच्ची को लिफाफा दे रहे हैं। फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बाल विवाह जैसी गलत चीजों को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ सरकार बाल विवाह रोकने के लिए अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के बड़े नेता ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर गलत मैसेज दे रहे हैं।
सगाई और शादी दोनों अलग बात
इस आरोप के बाद ज्ञान सिंह गुर्जर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार सगाई करना जरूरी है। सगाई और शादी दोनों अलग बात है। हमारे समाज में बड़े होने पर शादी के लिए संबंध नहीं मिलते हैं। जिसके कारण लोग कुंवारे बैठे हैं। समय पर रिश्ता मिल जाता है तो सगाई कर देते हैं।
ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह को पोस्टर में बताया गद्दार, जानें रतलाम में किसने और क्यों लगाए?