Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी विवादित बयान देकर मुश्किलों में घिरे हुए हैं। मंत्री ने बुधवार रात अपने एक्स हैंडल के जरिए एक बार फिर कर्नल सोफिया कुरैशी और देश से माफी मांगी है। वहीं बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज होने पर मंत्री ने माफी मांगी है। वहीं मंत्री विजय शाह पर के खिलाफ इंदौर के महू के मानपुर थाने में BNS धारा 152,196 (1)(b) ओर 197( 1)(c) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं
एक्स पर शेयर की वीडियो में मंत्री बोलते हैं मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफ़ी चाहता हूं। हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है। बहन सोफिया और देश की सम्माननीय सेना का हमेशा सम्मान करता हूं, और आज हाथ जोड़ कर सबसे मैं दिल से माफी चाहता हूं।
मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूँ, दुखी हूँ, बल्कि माफ़ी चाहता हूँ।
हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है। pic.twitter.com/0qhO895ahl
---विज्ञापन---— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) May 14, 2025
क्या कहा था मंत्री विजय शाह ने?
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाहर ने एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने सभा में कर्नल का नाम लिए बिना पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कहा था कि हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। इस बयान को लेकर अब विजय शाह मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि विजय शाह एमपी में भाजपा के मजबूत नेता हैं और आठ बार से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं।