मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अजमेर कांड की तरह निजी कॉलेज TIT की छात्राओं से रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में तीन आरोपियों फरहान खान, साहिल और मोहम्मद साद को अरेस्ट किया गया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों का जूलूस निकाला और उठक-बैठक लगवाकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट परिसर में पेशी से पहले सैकड़ों वकील इकट्ठे हो गए और हंगामा कर दिया। इस दौरान आरोपियों से मारपीट भी की गई।
यह भी पढ़ें:भारत ने हमला किया तो कैसा होगा असीम मुनीर की फौज का हश्र? पाकिस्तान के दुश्मन ने सुझाए ऑप्शन
कोर्ट में पेशी से पहले तीनों आरोपियों के मेडिकल चेकअप के दौरान भी हिंदू संगठनों ने जेपी जिला अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस जैसे-तैसे आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर ले जा सकी। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि लव जिहाद करने वालों को हिंदू समाज और जनता के हवाले कर देना चाहिए, इनको हम सजा देंगे।
Bhopal में TIT College छात्राओं के शोषण कांड में आरोपियों का जुलूस, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश#Bhopal #Lovejihad #MadhyaPradesh pic.twitter.com/0U5i10E8wJ
---विज्ञापन---— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) April 28, 2025
17 अप्रैल को मिली थी शिकायत
बता दें कि 12 दिन पहले TIT कॉलेज की एक छात्रा ने ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का शिकायत दी थी। 17 अप्रैल को भोपाल के बाग सेवनिया थाने में FIR दर्ज की गई थी। छात्रा ने आरोप लगाया कि अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने पहले उसके साथ रेप किया, बाद में उसकी बहन का यौन शोषण भी किया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस को दो और शिकायतें मिली थीं, जो अशोका गार्डन और जहांगीराबाद थाने में दर्ज की गई थीं। चौथी शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस ने पीड़ित युवती की काउंसलिंग की थी, जिसके बाद मामले में मुख्य आरोपी फरहान खान, साहिल और मोहम्मद साद को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मुख्य आरोपी कॉलेज स्टूडेंट
आरोपी फरहान भोपाल के जहांगीराबाद का रहने वाला है और टीआईटी कॉलेज में पढ़ाई करता है। वहीं, मोहम्मद साद प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल से कई युवतियों के साथ अश्लील वीडियो बरामद किए हैं। वारदात के समय पीड़ित छात्रा नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का मामला भी दर्ज किया है। आरोपी पहले छात्राओं के साथ दोस्ती करते, फिर उनके साथ रेप कर वीडियो बना लेते थे। इसके बाद ब्लैकमेल करके और लड़कियों को बुलाने का दबाव डालते थे।
यह भी पढ़ें:‘टू नेशन थ्योरी को हमने…’; पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, केंद्र सरकार से की ये मांग
View this post on Instagram
भोपाल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश व्यास के अनुसार आरोपियों को पुलिस ने भोपाल कोर्ट में 4 बजे पेश किया था। वारदात से नाराज वकीलों ने कोर्ट रूम के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात करना पड़ा। रात में जैसे ही आरोपियों को कोर्ट से निकाला गया, इसी दौरान आक्रोशित वकीलों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। आरोपी फरहान को 30 अप्रैल तक और आरोपी अली को 2 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।