Bhopal News: मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार कॉन्टैक्टर कपिल शर्मा हत्याकांड मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने 24 दिन बाद इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि कपिल शर्मा की हत्या दीपक साहू और उसके जीजा पप्पू ने मिलकर की थी। उन्होंने कपिल शर्मा को मारने की प्लानिंग एक वेब सीरीज देखकर बनाई थी। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
कपिल के गोदाम में काम करता था हत्यारा
इस मामले की जांच कर रहे हैं देहात एसपी प्रमोद सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा की हत्या दीपक साहू और उसके जीजा पप्पू ने वेब सीरीज देखकर की थी। दीपक साहू कॉन्टैक्टर कपिल शर्मा के गोदाम में करीब 5 साल से काम कर रहा था। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था। दीपक के कई बार कहने के बावजूद कपिल ने वेतन नहीं बढ़ाया, इससे दीपक काफी नाराज था। उसकी नाराजगी धीरे-धीरे नफरत में बदल गई।
वेब सीरीज देखकर बनाया हत्या का प्लान
इसके बाद दीपक साहू ने वेब सीरीज देखकर अपने जीजा के साथ मिलकर कपिल शर्मा को मारने की साजिश रची। योजना के अनुसार दीपक साहू ने वारदात वाले दिन कपिल के साथ पहले शराब पी, उसके बाद बातचीत के बहाने उसे सुनसान जगह ले जाया गया, जहां दीपक और उसके जीजा ने रस्सी से कपिल का गला कसा और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सुनसान इलाके में कार में शव रख छोड़ दिया था, जो 6 जुलाई को मिला।
यह भी पढ़ें: Bhopal: ड्रग्स केस के आरोपी चाचा-भतीजा का बड़ा खुलासा, मोबाइल में मिले महिला शोषण के दर्जनों वीडियो
आरोपी पर रखा 10 हजार का इनाम
कपिल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद ली। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT का गठन किया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 हजार के इनाम की भी घोषणा की थी। पुलिस को आरोपियों के पास से गले की चेन, लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर और 9 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं।