Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की। सीएम ने भैरूंदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। इसके लिए एक दो दिन में वित्त विभाग ऑर्डर जारी कर देगा। अभी कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिल रहा है, जो बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसका भुगतान जुलाई में मिलने वाले वेतन में होगा। डीए की वृद्धि से कर्मचारियों को न्यूनतम 800 और अफसरों को 6000 रुपए तक का फायदा होगा। महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से हर महीने 160 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं: CM pic.twitter.com/Q90zlBAdNw
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 23, 2023
उन्होंने कहा कि इससे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 4 प्रतिशत डीए का जो अन्तर है, वह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की भी अपेक्षाए है, उनकी समस्यों के समाधान के लिए शीघ्र ही रोजगार सहायकों की पंचायत बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पहले ही मानदेय बढ़ाया है तथा उनके के लिए इक्रिमेन्ट की घोषणा की है, जो उन्हें हर साल मिलेगा।