---विज्ञापन---

पिता की मौत के बाद खुली बेटी की आंखें, एक्सीडेंट के बाद महिला ने जन्मी बच्ची

Bhopal Accident: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने अपने पति और भाई की सड़क हादसे में मौत के ठीक एक घंटे बाद ही एक बच्ची को जन्म दिया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 24, 2025 07:52
Share :
Bhopal Accident

Bhopal Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मौत और जिंदगी के खेल से जुड़ा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती को अस्पताल ले जाते हुए एक कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक महिला के पति और भाई की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के एक घंटे बाद ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। यह हादसा लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड पर हुआ है।

डिवाइडर से टकराकर पलट गई कार

पुलिस के अनुसार, रातीबड़ रहने वाली बबली गर्भवती थी और मंगलवार देर रात जब उन्हें प्रसव पीड़ा हुई, तो उनके पति महेंद्र मेवाड़ा और उनके साले सतीश मेवाड़ा उन्हें अपनी ऑल्टो कार में लेकर भोपाल के लिए निकले। लेकिन, हलालपुर बस स्टैंड के सामने सड़क पर अंधेरे होने के कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में लगने से कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गर्भवती महिला समेत सभी घायलों को अस्पताल ले गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश CM ने पुणे के उद्योगपतियों को दिया ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में आने का न्यौता; जानिए क्या बोले मोहन यादव?

पति की मौत के बाद बेटी का जन्म

अस्पताल में डॉक्टरों ने महेंद्र मेवाड़ा और उसके साले सतीश को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के करीब एक घंटे बाद ही देर रात महेंद्र की पत्नी बबली ने एक बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल मां और नवजात दोनों पूरी तरह सुरक्षित और स्थिर हैं। हादसे के दौरान कार में महेंद्र की मां, मौसी और बहनोई भी सवार थे, जिनका इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 24, 2025 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें