मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षाबलों के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। ये चारों नक्सली महिलाएं हैं, जिन पर इनाम घोषित थे। इन चारों महिला नक्सलियों पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस बात की जानकारी बालाघाट के एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने खुद दी है। उन्होंने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को मार गिराया है।
#WATCH | Balaghat, MP | SP Nagendra Singh says, “Our soldiers have succeeded in eliminating 4 female Naxalites in the Supkhar forest range of Kanha National Park… Now we have accelerated our campaign. Our appeal is that if any Naxalite wants to surrender, he/she should… pic.twitter.com/AuewkNWoxi
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 26, 2025
62 लाख की इनामी 4 महिला नक्सली ढेर
बता दें कि इन दिनों नक्सल प्रभावित देश के सभी इलाकों में बड़े लेवल पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। बालाघाट के एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इन महिला नक्सलियों पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम था। एसपी नागेंद्र ने कहा कि मध्य प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 10 जिलों में पारा 40 के पार, न ही राहत के आसार, देखें IMD का ताजा अपडेट
‘मिशन 2026 के लिए प्रतिबद्ध’
एसपी नागेंद्र सिंह ने आगे कहा कि अब उन्होंने अपना ये अभियान तेज कर दिया है। हमारी अपील है कि अगर कोई नक्सली सरेंडर करना चाहता है तो वह सरकार का सहयोग करें। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। नहीं तो यह हमारी आखिरी लड़ाई है और हम ‘मिशन 2026’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि ‘मिशन 2026’ के तहत मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि देशभर के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान अब तक हजारों नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। वहीं सैकड़ों नक्सलियों को मार गिराया गया है।