---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

जेल से लखपति बनकर निकले 3 कैदी, अंबेडकर जयंती पर 13 को सरकार ने किया रिहा

अंबेडकर जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार ने अच्छे आचरण वाले 13 कैदियों को रिहा किया। इसमें तीन कैदी ऐसे रहे, जो लखपति बनकर बाहर आए हैं। जानें कहां-कहां के कैदियों को मिला ये तोहफा।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 14, 2025 17:59

अनमोल मिश्रा/सतना

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने एक मानवीय पहल करते हुए प्रदेश की विभिन्न जेलों से 13 कैदियों को रिहा किया है। यह रिहाई 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर की गई, जिसे सुधार और पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

रिहाई पाए कैदियों में छतरपुर के 6, सतना के 2, पन्ना के 2, तथा मैहर, छिंदवाड़ा और आगर मालवा से एक-एक कैदी शामिल हैं। ये सभी बंदी लंबे समय से अपनी सजा काट रहे थे और उनके अच्छे आचरण के आधार पर उनकी रिहाई की अनुशंसा की गई थी। रिहाई से पूर्व सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। साथ ही, इन कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए परामर्श और सहायता भी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : पड़ोसी को खीर खिलाकर मां-बेटे ने उड़ा दिए 24 लाख के गहने, दोनों को उठा ले गई पुलिस

---विज्ञापन---

खास बात यह रही कि रिहा हुए कैदियों में से तीन ऐसे थे, जो जेल से “लखपति” बनकर निकले। इन बंदियों ने जेल में रहते हुए अपने हुनर, मेहनत और बचत के जरिए एक लाख रुपये से अधिक की राशि जुटाई। उनकी यह उपलब्धि अन्य कैदियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।

यह भी पढ़ें : सूटकेस में गर्लफ्रेंड…बॉयज हॉस्टल में एक चीख, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का केस

यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह कैदियों को रिहा किया गया हो। इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतना केंद्रीय जेल से भी कई कैदियों को रिहा किया गया था। उस समय सरकार और जेल मुख्यालय के आदेश के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे 13 बंदियों को रिहाई मिली थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 14, 2025 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें