Baba Bageshwar on Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगा चुके है। इस बार महाकुंभ कई बातों के लिए चर्चा का केंद्र बना रहा। एक तरफ जहां खबरों में महाकुंभ अपनी भव्यता और सरकारी व्यवस्था के लिए चर्चा में रहा, वहीं महाकुंभ में जाकर खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा, साध्वी हर्षा रिछारिया और IIT बाबा जैसे लोग भी फेमस हो गए। महाकुंभ में फेमस हुए इन लोगों को लेकर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का ध्यान महाकुंभ पर रील बनाकर वायरल करने पर रहा, जबकि यह वायरल का विषय नहीं, महाकुंभ की आस्था का विषय है।
MP News : पं Dhirendra Shastri बनाएंगे बागेश्वर सेना…“ हिंदू बचेगा तभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा ” #madhyapradeshnews #dhirendrakrishnashastri #dhirendrashastri #latestnewstoday #news24mpcg@lalluram_news pic.twitter.com/0mgM68MyM9
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) January 20, 2025
महाकुंभ में रील नहीं… रियल के लिए जाएं लोग
बागेश्वरधाम बाबा ने कहा कि महाकुंभ पर रील बनाकर वायरल करना उन्हें उचित नहीं लगता। वह इसके सख्त खिलाफ हैं। महाकुंभ में वायरल का विषय नहीं, आस्था का विषय है। महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है। महाकुंभ कल्चर को बढ़ाने का और कल्चर को समझने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि वह पहले से ही कह रहे हैं कि लोगों को यहां रील नहीं, रियल के लिए जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों जो दो-तीन चीजें चल रही हैं, वे कहीं न कहीं मेन मुद्दे से महाकुंभ को भटका रही हैं। फिर चाहे वह किसी बच्ची के खिलाफ कहा जा रहा हो या किसी व्यक्ति के खिलाफ कहा जा रहा हो।
महाकुंभ में मोनालिसा, हर्षा, IIT बाबा पर बोेले बाबा बागेश्वर
अपने मुद्दे से भटक रहा है महाकुंभ, महाकुंभ रियल है रील नहीं
महाकुंभ आस्था का विषय है
महाकुंभ में विचार होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा, हिंदू कैसे बचेगा, धर्म वापसी कैसे हो
महाकुंभ जाएंगे बाबा बागेश्वर pic.twitter.com/FXkbNldcQv
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) January 20, 2025
यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक; बिना परमीशन गर्भगृह में घुसा युवक, शिवलिंग को छूकर…
मेन मुद्दे से भटका रहा है महाकुंभ
बाबा बागेश्वर ने ये भी कहा कि महाकुंभ में इस बात पर विचार-विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा। हिंदुत्व कैसे जागेगा, हिंदू का राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू धोखे से इस्लाम में चले हैं, उनकी घर वापसी कैसे कराई जाए। इन सब मुद्दों पर महाकुंभ का फोकस होना चाहिए। इस दौरान ही उन्होंने बताया कि वह भी महाकुंभ में जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम वहां पर जा रहे हैं, हमने ठाना है। हमारा संकल्प है कि हिंदू जगाओ, भारत बचाओ।