---विज्ञापन---

महाकुंभ में मोनालिसा, हर्षा, IIT बाबा पर भड़के बाबा बागेश्वर; बोले- रील विषय नहीं आस्था का विषय है

Baba Bageshwar on Mahakumbh: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ की रील से फेमस हुए मोनालिसा, साध्वी हर्षा रिछारिया और IIT बाबा जैसे लोगों पर जमकर हमला बोला है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 20, 2025 17:20
Share :
Baba Bageshwar on Mahakumbh

Baba Bageshwar on Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगा चुके है। इस बार महाकुंभ कई बातों के लिए चर्चा का केंद्र बना रहा। एक तरफ जहां खबरों में महाकुंभ अपनी भव्यता और सरकारी व्यवस्था के लिए चर्चा में रहा, वहीं महाकुंभ में जाकर खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा, साध्वी हर्षा रिछारिया और IIT बाबा जैसे लोग भी फेमस हो गए। महाकुंभ में फेमस हुए इन लोगों को लेकर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का ध्यान महाकुंभ पर रील बनाकर वायरल करने पर रहा, जबकि यह वायरल का विषय नहीं, महाकुंभ की आस्था का विषय है।

---विज्ञापन---

महाकुंभ में रील नहीं… रियल के लिए जाएं लोग

बागेश्वरधाम बाबा ने कहा कि महाकुंभ पर रील बनाकर वायरल करना उन्हें उचित नहीं लगता। वह इसके सख्त खिलाफ हैं। महाकुंभ में वायरल का विषय नहीं, आस्था का विषय है। महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है। महाकुंभ कल्चर को बढ़ाने का और कल्चर को समझने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि वह पहले से ही कह रहे हैं कि लोगों को यहां रील नहीं, रियल के लिए जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों जो दो-तीन चीजें चल रही हैं, वे कहीं न कहीं मेन मुद्दे से महाकुंभ को भटका रही हैं। फिर चाहे वह किसी बच्ची के खिलाफ कहा जा रहा हो या किसी व्यक्ति के खिलाफ कहा जा रहा हो।

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक; बिना परमीशन गर्भगृह में घुसा युवक, शिवलिंग को छूकर…

मेन मुद्दे से भटका रहा है महाकुंभ

बाबा बागेश्वर ने ये भी कहा कि महाकुंभ में इस बात पर विचार-विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा। हिंदुत्व कैसे जागेगा, हिंदू का राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू धोखे से इस्लाम में चले हैं, उनकी घर वापसी कैसे कराई जाए। इन सब मुद्दों पर महाकुंभ का फोकस होना चाहिए। इस दौरान ही उन्होंने बताया कि वह भी महाकुंभ में जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम वहां पर जा रहे हैं, हमने ठाना है। हमारा संकल्प है कि हिंदू जगाओ, भारत बचाओ।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 20, 2025 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें