Shivraj Singh chouhan target oposition on I.N.D.I.A. Alliance: देश में इस चुनावी मौसम चल रहा है, सभी पार्टियां जीत की तैयारी में लगी है। चुनावी मौसम में सभी पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमला करने में पीछे नही है।वही एक निजी वीडियो के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के भ्रष्टाचार, इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा उन्होने कहा जिस दिन से यह गठबंधन बना है यह अजीब गठबंधन है दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती ऐसा कहीं होता है क्या….?अभी-अभी जो कल अखिलेश यादव जी ने कहा है कि कांग्रेस ने उन्हें और सपा को एक साल तक धोखे में रखा बातें करते रहे और बाद में धोखा दे दिया।
उनके कार्यकर्ता रातभर जागे, उन्हें बैठाया और उन्होंने चिरकुट जैसे जिन शब्दों का प्रयोग किया है इससे उनके मन की स्तिथि समझी जा सकती है कि कांग्रेस ने कितना धोखा दिया है।
कांग्रेस आपस में भी धोखा दे रही है अब मध्यप्रदेश में ही देख लीजिए…. कांग्रेस लड़ रही है, सपा लड़ रही है, आप भी बाहें चढ़ाकर सामने खड़ी है ये कहे का गठबंधन है! आश्चर्य के साथ जनता इस गठबंधन को देख रही है कि जब आज ही इस गठबंधन की यह स्तिथि है कि आपस में लड़ रहे हैं तो इनके हाथों में देश और प्रदेश का भविष्य कैसे होगा। वहीं सीएम शिवराज चौहान ने सनातन धर्म को लेकर कहा है कि ‘जिसका न आदि है न अंत है, वो सनातन है।
I.N.D.I. गठबंधन… अजीब गठबंधन है, दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती।
---विज्ञापन---जिस दिन I.N.D.I. गठबंधन बना था, हमने कह दिया था कि यह बेमेल गठबंधन है, घमंडिया गठबंधन है। इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न दिल एक हैं, केवल मोदी जी की लोकप्रियता से घबरा कर यह बेमेल गठबंधन बना था, जो… pic.twitter.com/gmUhArtcVa
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2023
इंडिया गठबंधन पर सीएम ने साधा निशाना
पीएम मोदी के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इंडिया गठबंधन जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन है इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न ही दिल एक है केवल मोदी जी की लोकप्रियता से घबराकर ये बेमेल गठबंधन बना था जो बनने से पहले ही टूट रहा है। जिस गठबंधन की ना रीति एक है ना नीति एक, ना विचार एक, ना सिद्धांत एक है। सत्ता के लालच स्वार्थियों ने मिलकर एक गठबंधन किया है। सत्ता से ज्यादा चिंता है खुद के भविष्य की। इंडिया गठबंधन की अपनी साझा रैली करने की लोकेशन भोपाल चुनने के बाद भी सीएम ने जीत का दावा किया है। उन्हें किसी तरह का डर नहीं है।
एक पेड़ पर चढ़ कर बैठे सभी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार नेताओं में कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके डर से ये गठबंधन बना है। जिस तरह भयानक बाढ़ के डर से सभी जीव एक ही पेड़ पर सवार हो जाते है आदमी छिपता रहता है। पीएम के समर्थन में जो बाढ़ है उसके डर से विपक्ष ने एक गठबंधन बनाया और एक पेड़ पर जा बैठे है। एक दूसरे को कोसने, गालियां देने वाले, बदला लेने वाले इस स्वार्थ के चलते एक हो गए है।
कहीं गठबंधन से घबराहट तो नहीं
सीएम शिवराज ने कहा कि न घबराते है ना डरते है हम तो जनता पर अपना विश्वास करते है और अपना कर्म करते है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोला कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचती है। सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भष्टाचार का अड्डा प्रदेश को बनाया दिया। सेक्रेटियेट भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। इसका जवाब कमलनाथ दे। इंडिया गठबंधन ने मध्यप्रदेश में रैली तय की थी कमलनाथ ने कैन्सल करवा दी घुसने से भी मना कर दिया।