Anuppur News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से पति-पत्नी के प्यार और विश्वास भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने शराब पीने से मना करने पर पहले पत्नी से लड़ाई की, फिर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी पति शव के पास बैठकर रातभर रोता रहा। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
पीट-पीट कर पत्नी को मार डाला
यह मामला आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र के गढ़ीदादर गांव ढड्डू टोला का है। आरोपी की पहचान राम खिलामन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राम खिलामन शराब के नशे का आदी था। अक्सर, राम खिलामन और उसकी पत्नी के बीच शराब को लेकर लड़ाई हुआ करती थी। घटना की रात भी दोनों के बीच शराब न पीने को लेकर लड़ाई हुई। पत्नी ने जब राम खिलामन को शराब पीने से मना किया, तो वह गुस्से से लाल हो गया। पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी पति ने पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की महिलाएं होंगी सम्मानित, किस्त होगी जारी, मंत्री शिवराज ने कही महिला आरक्षण पर बड़ी बात
रातभर शव के पास बैठकर रोता रहा शराबी
जानकारी के अनुसार, मारपीट के दौरान जब पत्नी ने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी, तो नशे में धुत पति ने उसे पीटना बंद किया। इसके बाद रातभर पत्नी के शव के पास बैठा विलाप करता रहा। जब अगली सुबह उसका नशा उतरा, तो घर और पत्नी की हालत देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत पड़ोसियों के पास गया और उन्हें इसकी जानकारी दी। आरोपी की बात सुनकर ग्रामीण भी घबरा गए और मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि उसकी पत्नी खून से लथपथ मिली। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, पत्नी के शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।