Madhya Pradesh News: अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्यु कार्यक्रम विधि विधान से किया। इसमें उनके समाज के लोग शामिल हुए, जिनकी मौजूदगी में श्राद्ध किया गया। दरअसल, अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम की राजपूत समाज की 19 वर्षीय युवती ने ग्राम के ही अन्य समाज के युवक से प्रेम विवाह कर लिया। युवती के इसी कदम से नाराज होकर परिजनों ने यह कदम उठाया है।
फोटो रख विधि-विधान से हुआ कार्यक्रम
समाज की मौजूदगी में किए गए श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान लड़की का फोटो रखा गया। इस फोटो पर उसकी मौत की तारीख लिखी गई। यह तारीख उस दिन की थी, जब वह घर से निकली थी। युवती के पिता चंदन सिंह पंवार का कहना है कि वह 3 जुलाई को झाबुआ में परीक्षा देने जाने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। युवती के पिता का आरोप है कि युवती के घर से जाने के शुरुआती समय में उनकी सूचना के बावजूद प्रशासन ने उनकी मदद नहीं की।
ये भी पढ़ें: बेवफाई से भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के घर को पेट्रोल डालकर लगाई आग, जबलपुर का मामला
अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्यु कार्यक्रम विधि विधान से किया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की ने दूसरे समाज के लड़के से शादी कर ली थी। pic.twitter.com/XACti84Dil
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) July 12, 2025
पुलिस ने नहीं की मदद
चंदन सिंह पंवार ने आगे कहा कि जब हमें किसी तरह की मदद नहीं मिली। लड़की के पिता ने कहा कि राजपूत समाज ये चाहता है कि किसी भी परिवार की बेटी इस तरह का कदम नहीं उठाए, इसलिए हमने आज ये श्राद्ध कार्यक्रम करने का फैसला किया। लड़की के मामा ने कहा कि ‘भांजी ने दूसरे समाज के लड़के के बहकावे में आकर यह कदम उठाया है, जिसके चलते हमने उससे रिश्ता खत्म कर लिया है।
पुलिस का बयान नहीं आया सामने
हालांकि, इस मामले पर युवती के बालिग होने के चलते पुलिस की ओर से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया। वहीं, परिजनों ने युवती से रिश्ता तोड़ने के साथ समाज से बहिष्कृत करने का भी दावा किया है।
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद जेंडर चेंज कराकर ट्रांसजेंडर बनेगा पति, ग्वालियर की फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला