---विज्ञापन---

सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री; बोले-रावण के खानदान के हैं बेचारे

Dhirendra Krishna Shastri On Sanatan Dharma Controversy, खंडवा: पिछले कुछ दिनों से उपजा सनातन धर्म पर टिप्पणी का विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी बीच शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक और बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 23, 2023 17:38
Share :

Dhirendra Krishna Shastri On Sanatan Dharma Controversy, खंडवा: पिछले कुछ दिनों से उपजा सनातन धर्म पर टिप्पणी का विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी बीच शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक और बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों को रावण के खानदान का बताया है।

  • खंडवा जिले के हरसूद में दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हवाई पट्टी पर की मीडिया से बात

दरअसल, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तवित है। शनिवार को श्रद्धालु वहां कथा श्रवण करेंगे, रविवार को बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में पहुंचकर लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपनी परेशानियों का हल जानेंगे। इससे पहले आज जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विमान से खंडवा हवाई पट्टी पर पहुंचे तो यहां बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने को बेताब थे। इसी के चलते विमान से उतरने के बाद सड़क से गुजरते वक्त उन्होंने (पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) अपना काफिला रोक दिया।

धीरेंद्रशास्त्री ने किन्हें बताया रावण के खानदान से

इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया के साथ भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो, इसलिए यहां आए हैं। उधर, पिछले कु़छ दिनों से सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में, धर्म पर टीका-टिप्पणी करने के संबंध में सवाल किया गया तो उसके जवाब में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन पर सवाल उठाने वालों को रावण के खानदान का बताया है। उन्होंने कहा, ‘ये सब रावण के खानदान के हैं बेचारे’।

यह भी पढ़ें: हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, जानें क्यों?

ये हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नए विवाद

उधर, हाल ही में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ दो नए विवाद और उठे हैं। बीते दिनों वृंदावन में एक कार्यक्रम के दौरान प्रकांड पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रावण को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का कहा था। इसके बाद 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोविंद नगर स्थित सारस्वत धर्मशाला में लंकेश भक्त मंडल की आपातकालीन बैठक हुई। इस बैठक में लंकेश भक्त मंडल ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है।

और पढ़ें: ‘दानिश अली को ‘आतंकवादी’ बुलाए जाने पर ‘बेशर्मी से हंस रहे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री’, कांग्रेस सांसद का दावा

इससे पहले 2 सितंबर को राजस्थान के सीकर में एक कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बसोड़ वंशकार समाज के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की थी। इसको लेकर भी नाराजगी का माहौल है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे लोगों का नेतृत्व कर रहे एसएल वंशकार ने बताया कि समाज ने न सिर्फ जुलूस निकाला है, बल्कि राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया। इन लोगों ने मांग की है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 23, 2023 05:25 PM
संबंधित खबरें