---विज्ञापन---

प्रदेश

MP: थाने में युवती द्वारा खुद को आग लगाने के मामले में हुई कार्रवाई, TI सहित ASI लाइन अटैच

शहड़ोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में युवती द्वारा थाने में खुद को आग लगाने वाले में मामले में नया अपडेट सामने आया है। सूचना के मुताबिक अमलाई टीआई सहित एसआई लाइन अटैच कर दिए गए हैं। अमलाई टीआई समीर वासमी व महिला सब इंस्पेक्टर सावित्री सिंह लाइन अटैच कर दिए हैं। जानाकरी के मुताबिक एसपी […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Sep 3, 2022 13:19
Shahdol
Shahdol

शहड़ोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में युवती द्वारा थाने में खुद को आग लगाने वाले में मामले में नया अपडेट सामने आया है। सूचना के मुताबिक अमलाई टीआई सहित एसआई लाइन अटैच कर दिए गए हैं। अमलाई टीआई समीर वासमी व महिला सब इंस्पेक्टर सावित्री सिंह लाइन अटैच कर दिए हैं।

जानाकरी के मुताबिक एसपी कुमार प्रतीक ने इन दोनों को लाइन अटैच किया है। बता दें कि अमलाई थाने में युवती ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के मामले में दोनों को लाईन अटैच किया गया है।

---विज्ञापन---

क्या था पूरा मामला

सूचना के अनुसार कि जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवती का रामपुर पटवारी से प्रेम प्रसंग था। पटवारी शारीरिक शोषण कर शादी से इनकार कर रहा था, जिसकी युवती ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में की थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी पटवारी पर मामला दर्ज कर लिया।

---विज्ञापन---

अचानक खुद को लगाई आग

इस दौरान थाने में प्रेमी पटवारी व फरियादिया के बीच कुछ बातचीत हुई जिसके बाद अमलाई थाने में पुलिस की मौजूदगी में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग हवाले कर दिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

First published on: Sep 03, 2022 01:14 PM

संबंधित खबरें