---विज्ञापन---

Madhya Pradesh: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, 2 की मौत, 40 लोग घायल

खंडवा: मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह से ही सड़क हादसों की खबरे सामने आ रही है। इसी कड़ी में खंडवा जिले में शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल इंदौर से खंडवा आ रही बस धनगांव के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई वहीं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 13, 2022 18:38
Share :
बस नदी में गिरी
बस नदी में गिरी

खंडवा: मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह से ही सड़क हादसों की खबरे सामने आ रही है। इसी कड़ी में खंडवा जिले में शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल इंदौर से खंडवा आ रही बस धनगांव के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई वहीं 40 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई है और रेस्क्यू का कार्य लगातार जारी है।

इंदौर से खंडवा जा रही थी बस

दरअसल जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को एक बस इंदौर से लेकर खंडवा जा रही थी। इस बस में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। बस जैसे ही धनगांव के पास पहुंची तो वह अचानक पुल पर अनियंत्रित हो गई और सीधे नदी में जा गिरी। बस के गिरने की आवाज़ सुनकर हर तरफ हड़कंप मच गया और आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

---विज्ञापन---

मौके पर 10 एंबुलेंस की गई तैनात

इस भीषण हादसे के बाद हर तरफ लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं एंबुलेंस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। घायलों की संख्या को देखते हुए 10 एंबुलेंस बुलाई गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एसपी विवेक सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 13, 2022 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें