Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कूड़ेदान से सोना मिला है। चौंकिए नहीं यह सच है। अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को कूड़ेदान से एक नहीं बल्कि छह सोने के बिस्किट मिले हैं। बाजार में इनकी कीमत करीब साढ़े 36 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं यह सोना किसका है, इसकी जांच की जा रही है।
इमिग्रेशन एरिया में रखा था कूड़ादान
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर किसी के माध्यम से जानकारी मिली कि एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन एरिया में एक कूड़ेदान में सोना पड़ा हुआ है। कस्टम विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। अधिकारियों ने कूड़दान से सोने के छह बिस्किट बरामद किए हैं। कस्टम विभाग अब इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि यह सोना किसका है?
काले टेप में लिपटा और काली पॉलीथिन में रखा मिला
अधिकारियों ने बताया कि कूड़ेदान में मिले सोने के बिस्किट काले रंग के टेप में लिपटे थे और काले रंग की ही पॉलीथिन में रखे थे। अधिकारियों को आशंका है कि यह सोना तस्करी का है। जाहिर तौर पर इसे एयरपोर्ट पर चेकिंग के डर से छिपाया गया है। आशंका यह भी है कि शायद इस सोने को बाद में यहां से ले जाने की योजना होगी। हालांकि अधिकारी अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।
36.6 लाख रुपये है इस सोने की कीमत
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए सोने की कीमत बाजार में करीब 36.6 लाख रुपये है। कस्टट विभाग के अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के लोग एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और आने-जाने वाले लोगों की सूची को खंगाल रहे हैं। आपको बता दें कि लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार तस्करी का सोना पकड़ा गया है।