कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट : कोलकाता एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चार दिन पहले कोलकाता से पकड़े गए दो आतंकियों से पूछताछ के बाद कोलकाता एसटीएफ की टीम ने मध्यप्रदेश के खंडवा मे छापेमारी कर एक आतंकी को धर दबोचा है। जिसकी पहचान अब्दुल रकीब कुरैशी के रूप मे हुई है।
कुछ दिन पहले भी पकड़े थे दो आतंकी
कोलकाता एसटीएफ सूत्रों की माने तो अब्दुल रकीब कुरैशी आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। टीम ने आतंकी अब्दुल रकीब के पास से मोबाईल फोन, पेन ड्राइव के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज जब्त किये हैं। पकड़े गए आतंकी को एसटीएफ की टीम ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश से कोलकाता लेकर आ रही है। बता दे कि कुछ दिनों पहले ही कोलकाता से एसटीएफ की टीम ने दो आतंकियों को धर दबोचा था जिनकी पहचान 30 वर्षीय सैयद अहमद और 28 वर्षीय मोहमद सद्दाम के रूप मे हुई थी।
बड़े हमले की बना रहे थे योजना
कोलकाता एसटीएफ की माने तो ये आतंकी ISIS से जुड़कर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। साथ ही ये संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे थे, इस बीच कोलकाता एसटीएफ की टीम की इन पर नजर पड़ गई और दोनों आतंकियों को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा। एसटीएफ सूत्रों की माने तो अब्दुल रकीब कुरैशी मोहमद सद्दाम का गुरु है, और उसी के कहने पर मोहमद सद्दाम ने आतंकी संगठन ISIS को जॉइन किया था, वह कोलकाता मॉड्यूल पर कार्य कर एक बड़े हमले की योजना भी बना रहा था।
NIA कर चुकी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार सद्दाम संगठन की बैठक मे शामिल होने के लिये कई बार उत्तर भारत का दौरा कर चूका है। ऐसे में एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि क्या अब्दुल रकीब कोलकाता आया था, या फिर मध्यप्रदेश से ही दिशा निर्देश दिया करता था। केंद्रीय एजेंसी NIA की एक टीम ने कोलकाता के लाल बाजार में पकड़े गए दोनों आतंकियों से पूछताछ भी कर चुकी है। हालांकि मंगलवार को कोलकाता एसटीएफ की टीम मध्यप्रदेश से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रकीब को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ला रही है। टीम कुरैशी को रिमांड पर लेकर आतंकी संगठन से जुड़े कुछ और खुलासे कर सकती है।