---विज्ञापन---

बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने पकड़े 1.44 करोड़ के गोल्ड बिस्किट, तस्करों ने बाइक में इस जगह छिपाया था सोना

Kolkata: पश्चिम बंगाल में बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नॉर्थ 24 परगना के बोनगा पेट्रापोल जयंतीपुर स्थित भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की 158वीं वाहिनी के जवानों ने 22 सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। दो तस्करों को भी दबोचा है। इसकी कीमत एक करोड़ 44 लाख रुपए से अधिक है। बांग्लादेश से तस्करी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 3, 2023 16:31
Share :
Kolkata, BSF, Smuggler, Gold Biscuits, Indo-Bangladesh Border, West Bengal, Kolkata News
बरामद गोल्ड बिस्किट और तस्करों के साथ बीएसएफ के जवान।

Kolkata: पश्चिम बंगाल में बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नॉर्थ 24 परगना के बोनगा पेट्रापोल जयंतीपुर स्थित भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की 158वीं वाहिनी के जवानों ने 22 सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। दो तस्करों को भी दबोचा है। इसकी कीमत एक करोड़ 44 लाख रुपए से अधिक है।

बांग्लादेश से तस्करी कर ला रहे थे भारत

दरअसल, बीएसएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से सोने की तस्करी होने वाली है। इस पर जवानों ने घेराबंदी कर भारत-बांग्लादेश सीमा से 22 सोने के बिस्किट के साथ दो लोगों को धर दबोचा। दोनों तस्कर बांग्लादेश से बाइक के सहारे सोने की इस खेप को भारत में खपाने के फिराक में थे।

---विज्ञापन---

सीट में छिपाकर रखा था सोना

तस्करों ने इस खेप को बाइक की सीट में छिपाकर रखा था। तस्करों ने सोचा था कि किसी की सीट पर नजर नहीं जाएगी और वह आसानी से सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के आंखों में धूल झोंककर सोने की इस खेप को बंगालदेश से भारत में खपा देंगे।

नॉर्थ परगना के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

बीएसएफ के द्वारा दबोच गए दोनों तस्करों की पहचान जाहिर हुसैन मोल्ला और गयासुद्दीन मंडल के रूप में हुई है। दोनों तस्कर उत्तर 24 परगना के ही रहने वाले हैं। उन्होने बताया की बांग्लादेश के जेस्सोर के रहने वाले करीम मंडल ने दिए थे। साथ में उन्हे 20 हजार रुपए भी दिए थे।

---विज्ञापन---

इस सोने के खेप को उत्तर 24 परगना के रहने वाले राजू विश्वास को देने थे। पकड़े गए सोने का वजन 2.556 किलोग्राम है। जिसकी कीमत करीब 1,44,01,571 रुपए आंकी जा रही है।

कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: बनारस की तर्ज पर कोलकाता में गंगा आरती, CM ममता बनर्जी ने शंखनाद कर किया शुभारंभ

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 03, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें