---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: जानें नोएडा की नई डीएम मेधा रूपम के Family में कितने IAS

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश शासन ने नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा का तबादला करते हुए उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी मेधा रूपम को गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। इससे पहले मेधा रूपम कासगंज में डीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 29, 2025 14:33

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश शासन ने नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा का तबादला करते हुए उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी मेधा रूपम को गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। इससे पहले मेधा रूपम कासगंज में डीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी। नोएडा में यह उनकी वापसी है। वह इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ भी रह चुकी है।

ड्रीम प्रोजेक्ट को मिलेगी उड़ान

मेधा रूपम 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है। उनकी गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अफसरों में होती है। नोएडा के लिए उनकी नियुक्ति को अहम माना जा रहा है क्योंकि वह पहले से ही जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं को अब और अधिक गति मिल सकती है।

---विज्ञापन---

खेल से प्रशासन तक का सफर

मेधा रूपम का जीवन सफर भी प्रेरणादायी रहा है। उनके पति मनीष बंसल भी आईएएस अधिकारी है। वर्तमान में पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता देश के चुनाव आयुक्त है। पिता की तैनाती केरल में होने के चलते उनकी प्रारंभिक शिक्षा केरल से हुई। खास बात यह है कि मेधा शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यमुना सिटी की टाॅय पार्क योजना चढ़ेगी परवान, स्वदेशी खिलौना उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

---विज्ञापन---

First published on: Jul 29, 2025 02:33 PM

संबंधित खबरें