JP Nadda Satna Rally: मध्यप्रदेश के चित्रकूट से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहली जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी की राज्य इकाई के आला नेता मौजूद रहें। इससे पहले नड्डा ने सीएम शिवराज के साथ चित्रकूट धाम स्थित भगवाना कामतानाथ के दर्शन किए।
यह घमंडिया गठबंधन है- नड्डा
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम एनडीए का गठबंधन भारत को विकसित बनाने में जुटा है। उन्हाेंने कहा कि भी मुबंई में सभी परिवारवादी गठबंधन की पार्टियां एकजुट हुई थी। यह गठबंधन इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन है। ये गठबंधन हमारी संस्कृति को आघात पहुंचाने में लगा है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल डीएमके के नेता स्टालिन के बेटे उदयनिधि कहते है कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे घंमडिया गठबंधन को सत्ता में रहने का अधिकार है क्या? यह इनकी सोची समझी रणनीति है कि सनातन धर्म को समाप्त करो।
मोहब्बत की दुकान में सनातन के खिलाफ सामान कैसे बिका?
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान में हिंदू धर्म और सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान कहां और कैसे बिका? ये जहर आप पैदा कर रहे हैं। यही आपकी मोहब्बत की दुकान है। उन्होंने गठबंधन से दो सवाल भी पूछे। पहला उन्होंने कहा कि जो उदयनिधि स्टालिन आपके गठबंधन का हिस्सा है क्या आप मुबंई में यह रणनीति बनाकर उतरे हैं। दूसरा- क्या आप आने वाले चुनाव में सनातन धर्म को समाप्त करने का मुद्दा लेकर जाने वाले हैं?
कमलनाथ ने पीएम आवास योजना को डिरेल कर दिया- नड्डा
यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले बीजेपी अध्यक्ष ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता, जल संरक्षण, पीएम स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महिला सशक्तिकरण और पीएम स्वनिधि योजना में पहले नंबर पर है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने डेढ़ साल के शासन काल में पीएम आवास योजना को डिरेल कर दिया। इसके बाद सीएम ने पिछले तीन साल में मेहनत कर एमपी को इस योजना में नंबर 1 बनाया।
पहले एमपी बीमारू राज्य था- नड्डा
नड्डा ने बताया कि 1998 में जब मैं पहली बार मंत्री बना तो देश के आंकड़े आते थे तो उसमें कहा जाता था कि हम स्वच्छता, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा में अन्य सभी राज्यों से पिछड़े हैं। मैं कहता था कि इतनी मेहनत के बाद भी हम कैसे पिछड़ गए हैं। तो मुझे बताया जाता था कि कुछ बीमारू राज्य हैं। उन्होंने कहा कि कभी बीमारू राज्य में शामिल रहा एमपी आज विकसित प्रदेशों की सूची में आकर खड़ा हो गया है।
हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा- सीएम
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे कामों को जन-जन तक पहुंचाना इस यात्रा का मकसद है। हमंे विश्वास है कि इस बार भी हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा। कुछ दिन पहले गृहमंत्री शाह ने एक रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखा था। इन यात्राओं के माध्यम से हम जनता को बताएंगे कि 20 साल पहले एमपी कैसा था और आज कैसा है?
कमलनाथ ने झूठे वादे करके सत्ता में आए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठे वादे करके सत्ता में आ गए। उन्होंने कहा कि हम किसानों के कर्जें माफ करेंगे। किसानों को इन्होंने डिफाॅल्टर बना दिया। एक महीने से बारिश नहीं हो रही है। किसान चिंतित हैं। लेकिन एमपी में बीजेपी की सरकार है आप चिंता मत करना आपको संकट में नहीं आने देंगे।
नर्मदा-मंदाकिनी का होगा संगम
सीएम ने कहा कि मां नर्मदा का पानी नागौद की ओर से आने वाला है। नागौद लाए गए पानी को दौरी सागर से छोड़ेंगे। हम लोग नहरें बनाकर मंदाकिनी नदी का पानी नर्मदा में मिला दिया जाएगा। नर्मदा और मंदाकिनी का संगम होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50-60 साल राज किया। तब डाकुओं का आतंक था। हमारी सरकार बनी तो हमने डाकुओं का सफाया कर दिया।
पहली बार 5 यात्राएं निकाल रही बीजेपी
बता दें कि बीजेपी पहली बार इस बार में एमपी में 5 यात्राएं निकालने जा रही है। पहले चरण की यात्रा चित्रकूट से आज शुरू हो रही है। पांचों यात्राएं पूरे प्रदेश में 10 हजार 543 किमी. का सफर तय कर भोपाल पहुंचेंगी। 25 सितंबर को पांचों यात्राओं का भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ समापन होगा। इस कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।