---विज्ञापन---

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे का सफर होगा महंगा, NHAI ने बढ़ाया 12% टोल, आज रात से लागू होंगी नई रेट

जयपुर: आम आदमी के लिए अब जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे का सफर करना महंगा हो गया है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हरियाणा के मानेसर से जयपुर के बीच में पड़ने वाले 3 टोल प्लाजा (शाहजहांपुर, मनोहरपुर और दौलतपुरा) की दरों में बढ़ोतरी की गई है। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 31, 2022 18:38
Share :
NHAI hikes toll rates
NHAI hikes toll rates

जयपुर: आम आदमी के लिए अब जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे का सफर करना महंगा हो गया है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हरियाणा के मानेसर से जयपुर के बीच में पड़ने वाले 3 टोल प्लाजा (शाहजहांपुर, मनोहरपुर और दौलतपुरा) की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इन तीनों टोल पर नई दरें बुधवार रात 12 बजे यानी 1 सितंबर से लागू होंगी।

तीनों टोल प्लाजा की रेट

जयपुर से दिल्ली तक दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर 3 टोल प्लाजा है। तीनों टोल प्लाजा से निकलने वाले सभी वाहनों की श्रेणियों पर करीब 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। दैनिक पास की दरों में भी परिवर्तन किया गया है। बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई से अजमेर, आगरा रोड पर टोल दरों में वृद्धि की गई थी।

---विज्ञापन---

मनोहरपुर टोल प्लाजा की बात की जाए तो यहां पर कार और जीप की सिंगल यानी एक साइड 65 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये और डबल यानी दोनों तरफ 100 रुपये से बढ़ाकर 115 रुपये टोल दरें की गई है। मंथली पास की दरों को 1990 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए किया गया है। वहीं, एलसीवी वाहनों के लिए सिंगल साइड 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये किया गया है। डबल साइड 175 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये किया गया है।

शाहजहांपुर टोल प्लाजा की बात की जाए तो कार-जीप की टोल दरें सिंगल साइड 140 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये और डबल साइड 205 रुपये से बढ़ाकर 235 रुपये की गई है। मंथली पास की दरें 4150 रपये से बढ़ाकर 4690 रुपये की गई है। एलसीवी वाहनों के लिए टोल दरें सिंगल साइड 240 रुपये से बढ़ाकर 275 रुपये और डबल साइड 365 रुपये से बढ़ाकर 410 रुपये की गई है।

---विज्ञापन---

दौलतपुरा टोल प्लाजा पर कार-जीप की टोल दरों में सिंगल साइड 55 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये और डबल साइड 85 रुपये से बढ़ाकर 95 रुपये की गई है। मासिक पास की दरें 1675 रुपये से बढ़ाकर 1890 रुपये की गई है। एलसीवी वाहनों के लिए सिंगल साइड 100 से बढ़ाकर 110 रुपये और डबल साइड 145 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये की गई है।

जानकारों का कहना है कि इन टोल प्लाजा पर बढ़ी कीमतों का असर यात्रा पर भी पड़ेगा। यात्रीभार के चलते आम जनता की परेशानी भी बढ़ेगी।

NHAI आम जनता की परेशानी भी समझे

वहीं, एनएचएआई द्वारा जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर टोल दरों में तो बढ़ोतरी कर दी गयी, लेकिन आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर लगभग 3-4 साल से गड्डों की भरमार है, कई जगह तो सड़क की हालत इतनी खराब है कि कार धंस जाती है। लेकिन इस तरफ NHAI प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे हुए हैं। इन गड्डों की वजह से हाइवे पर कई बार भीषण सड़क हादसे भी देखने को मिले हैं।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 31, 2022 06:38 PM
संबंधित खबरें