Valentine Day: आज वैलेंटाइन डे है, यानी प्यार-मोहब्बत और एक दूसरे के लिए समर्पण का दिन। ऐसी ही एक कहानी झारखंड से आई है। यहां धनबाद का रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी को मौत से मुंह से खींच लाया। लड़की के मायके वालों ने उससे मुंह मोड़ लिया था, लेकिन सास-ससुर उसके लिए मां-बाप बन गए। फिलहाल पति-पत्नी दोनों स्वस्थ्य हैं। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
पति ने पत्नी को दी किडनी, शादी के 2 महीने बाद ही पत्नी की किडनियां फेल हो गई थी
---विज्ञापन---◆ मायके वालों ने भी छोड़ दिया था साथ
◆ वैलेंटाइन डे पर आई खूबसूरत ख़बर #ValentinesDay | Valentines Day pic.twitter.com/4X2JQ6ehG7
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 14, 2023
और पढ़िए –Dangerous Ishq: अलर्ट! चेक करें, कहीं आपका ’प्यार’ जानलेवा तो नहीं
नवंबर 2018 में हुई थी इंद्रपाल-सतबिंदर की शादी
इस प्रेम कहानी की शुरुआत 2018 से होती है। धनबाद में भूली बी ब्लॉक के रहने वाले इंद्रपाल सिंह दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं। नवंबर का महीना था। इंद्रपाल ने सतबिंदर कौर के साथ सात फेरे लिए। इसके बाद दोनों राजी-खुशी जिंदगी बिता रहे थे।
करीब दो महीने के बाद अचानक सतबिंदर बीमार पड़ी। इंद्रपाल उसे डॉक्टर के पास ले गया तो पता चला कि उनकी पत्नी की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। यह सुनते ही उसके पैरों के नीचे जमीन जैसे खिसक गई। सतबिंदर एक प्राइवेट बैंक में जॉब करती थी। लेकिन बीमारी के चलते उसकी जॉब छूट गई। बावजूद इसके इंद्रपाल ने हिम्मत नहीं हारी। उसने पत्नी का इलाज कराने का फैसला लिया।
डॉक्टरों ने कहा था- अब छह महीने और जिंदा रहेगी पत्नी
इंद्रपाल पत्नी को लेकर कोलकाता के एक बड़े अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि छह महीने से अधिक का समय सतबिंदर के पास नहीं है। उसे बचाने का एक ही रास्ता है कि कोई उसे किडनी डोनेट करे। आखिरकार 2020 में इंद्रपाल ने पत्नी को अपनी एक किडनी डोनेट कर दी। इंद्रपाल का कहना है कि जब उसने पत्नी के किडनी फेल होने की बात रिश्तेदारों से बताई लोगों ने उसे दूसरी शादी करने की सलाह दी थी। तब इंद्रपाल ने उन्हें जवाब दिया था कि अब तो सतबिंदर का साथ मरने के बाद भी ही छूटेगा।
यह भी पढ़ें: Valentine Day: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को दी शुभकामनाएं, कहा- हैप्पी वैलेंटाइन डे
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें