Narendra Modi First PM To Reach Birsa Munda’s Village: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को झारखंड के खूंटी जिले पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय आदिवासी कार्यकर्ता और लोकनायक बिरसाा मुंडा को उनकी जयंती पर पर माल्याअर्पण कर आदि आदिवासी नायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। उलिहातु दौरे के दौरान वहां के लोगों ने नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की खुशी में स्थानीय लोगों ने ढोल और मदार की धुन पर नृत्य किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकनायक बिरसाा मुंडा के पैत्रक गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री है।
लोकनायक बिरसाा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहले रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क पार्क का दौरा किया। साथ ही प्रधानमंत्री स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय भी गए। वहां उन्होंने आदिवासी कार्यकर्ता और लोकनायक बिरसाा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी शामिल रहे।
On Janjatiya Gaurav Divas, let us remember Bhagwan Birsa Munda and redouble our efforts towards achieving greater prosperity for the tribal communities. https://t.co/nVDVNKh1z5
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
---विज्ञापन---
एक्स पर पोस्ट करके आभार जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर अपने एक्स पर पोस्ट की। भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस अवसर पर जनजाति गौरव दिवस की पूरे देश भर को शुभकामनाएं देता हूं। आपको बता दें कि बरसाा मुंडा केअपार योगदान की वजह से 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है। झारखंड अपने खनिज संसाधनों के साथ आदिवासी समाज के साहस, स्वाभिमान और वीरता के लिए हमेशा ही प्रसिद्ध रहा है। यह मेरे परिवार का ही हिस्सा है। आदिवासी समाज ने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। मै आदिवासी समाज के उज्जवल भविष्यकी कामना करता हूं।
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीवीटीजी मिशन का शुभारंभ भी करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।