रांची: झारखंड में सियासी हलचल के बीच रायपुर जा रहे विधायकों की एक बस रांची एयरपोर्ट पर हादसे की शिकार हो गई। हादसे में बस का शीशा टूट गया है। शीशा टूटने के बाद बस में सवार एक विधायक को मामूली चोट लगी है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गलती से बस हादसे की शिकार हुई है। बता दें कि झारखंड में महागठबंधन के विधायक रांची एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए रवाना होंगे।
अभी पढ़ें – Jammu Kashmir: शोपियां में वारदात करने आए लश्कर के तीन आतंकी ढेर
Jharkhand | UPA MLAs leave from the residence of CM Hemant Soren in Ranchi pic.twitter.com/MxGkTQRGeg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 30, 2022
महागठबंधन के विधायकों को दो बसों के जरिए रांची एयरपोर्ट लाया जा रहा था। एक बस आगे निकल गई जबकि पीछे से आ रही दूसरी बस हादसे की शिकार हो गई। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस विधायक को चोट लगी है।
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा सदस्यता जाने की आशंका के बीच सत्ता पक्ष को महागठबंधन में तोड़फोड़ की आशंका है, इसलिए विधायकों को झारखंड से छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है।
झारखंड से रायपुर शिफ्ट किए जाएंगे महागठबंधन के सभी विधायक @rajeevranjanMKH pic.twitter.com/T7Nrv2kyAw
— News24 (@news24tvchannel) August 30, 2022
पिछले हफ्ते विधायकों को लेकर खूंटी पहुंचे थे हेमंत सोरेन
बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन महागठबंधन के सभी विधायकों को लेकर खूंटी जिला स्थित एक डैम पहुंचे थे। इस दौरान सीएम साथी विधायकों और अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ बोटिंग की थी।
खूंटी से लौटने के बाद सोरेन ने विधायकों के साथ बैक-टू-बैक बैठकें की है। बता दें कि सीएम पद पर रहते हुए खनन पट्टा आवंटन मामले में भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर अपनी रिपोर्ट दे दी है। फिलहाल, रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
अभी पढ़ें – Delhi: सीएम केजरीवाल बोले- भाजपा अन्ना हजारे के कंधे पर बंदुक रख चला रही…..
झारखंड में राजनीतिक दलों की ये है स्थिति
81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के 49 विधायक हैं। झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक सदस्य हैं। मुख्य विपक्षी भाजपा के 26 विधायक हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें