---विज्ञापन---

प्रदेश

CM नीतीश को भारत रत्न दिलवाने के लिए अकेले पड़े केसी त्यागी, JDU नेताओं ने दिखाया ठेंगा

JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर ये मांग की है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए, जबकि जेडीयू प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें ये तक नहीं पता कि केसी त्यागी पार्टी का हिस्सा है या नहीं

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 10, 2026 14:54
kc tyagi on bharat ratana
Credit: Social Media

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिलवाने का बीड़ा जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने अकेले उठा लिया है. उनकी खुद की पार्टी के लोग इसमें केसी त्यागी का साथ नहीं दे रहे. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तो यहां तक कह दिया कि केसी त्यागी का निजी विचार है, इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने केसी त्यागी पर तंज कसते हुए कहा कि नेताओं को ये तक नहीं पता कि वो पार्टी का हिस्सा हैं भी या नहीं.

ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस में बगावत के सुर? खेमे में खलबली, NDA की ‘नजर’ और विधायकों की ‘खामोशी’ के मायने

---विज्ञापन---

पीएम मोदी को केसी त्यागी ने लिखी चिट्ठी

राज्यसभा चुनाव से पहले केसी त्यागी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं, लेकिन जेडीयू के नेता उन्हें कोई तवज्जो नहीं दे रहे. केसी त्यागी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ये मांग की थी कि सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. उन्होंने लिखा कि चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर की तरह नीतीश कुमार को भी भारत रत्न की उपाधि मिलनी चाहिए. जिसपर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

क्या केसी त्यागी की छुट्टी होने वाली है?

राजीव रंजन ने कहा कि केसी त्यागी इस तरह के बयान देते रहते हैं. इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि केसी त्यागी जो भी कहते हैं, वो उनका निजी बयान है. दरअसल जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद केसी त्यागी के कई बयानों ने मुश्किलें खड़ी की हैं. अब जिस तरह से जेडीयू प्रवक्ता ने उनके बयान से किनारा किया है, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेडीयू से उनकी छुट्टी होने वाली है. हालांकि अभी पार्टी की तरफ से ऐसा कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार में कौन सी सियासी खिचड़ी पका रहे लालू के लाल? मकर संक्रांति को लेकर एक तीर से साधे कई निशाने

First published on: Jan 10, 2026 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.