जामनगर, गुजरात के जामनगर में स्थित जिस होटल एलेंटो आग लगी थी उसमें से कर्मचारी व अन्य समेत कुल 27 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। सुरक्षित निकाले गए तीन लोगों ने सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की थी। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gujarat | The fire that broke out in the hotel near Moti Khavdi has been brought under control. There were 27 people in the hotel & hotel staff. All are safe. 2-3 people have complained of breathlessness & have been admitted to the hospital: Saurabh Parghi, Jamnagar Collector pic.twitter.com/0Oj7xwBLuf
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 11, 2022
बता दें कि गुरुवार रात होटल में भयंकर आग लग गई। आग लगने के वायरल वीडियो में होटल से आग में भयावक लपटें उठती दिख रहीं हैं। जामनगर कलेक्टर सौरभ पारघी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं। होटल का कितना नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण क्या है इसका पता लगाया जा रहा है।
कुछ देर के लिए अफरा-तफरी
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते होटल में आग लगने का कारण बताया गया है। आग ने चंद मिनटों में ही पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया है। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर बड़ी संख्या में फायर टेंडर पहुंचे थे। यह होटल एलेंटो जाम नगर के मोतिखावड़ी इलाके में है।