नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की उनके निवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, किसी तेजधार हथियार से लोहिया का गला रेता गया है। वहीं, शव को जलाने की भी कोशिश की गई है। घटना के बाद से घर का नौकर फरार है। पुलिस उसी पर हत्या का संदेह जता रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत लोहिया (52 साल) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास स्थान पर मृत मिले। जब पुलिस की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी तो उनका गला रेता हुआ था। वारदात स्थल को प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि यह संदिग्ध हत्या है।
J-K DG prisons HK Lohia found dead under suspicious circumstances, police suspect murder
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/CPjY9rNYaj#JammuKashmir #HKLohia #murder pic.twitter.com/IxOMNcwV5h
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2022
फिलहाल हेमंत लोहिया का नौकर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। लोहिया के घर पर फॉरेंसिंक एवं अपराध जांच दल ने भी निरीक्षण किया।
अभी पढ़ें – सीआरपीएफ के 37वें महानिदेशक बने सुजॉय लाल थाओसेन
इसी साल अगस्त महीने में उन्हें DG जेल के रूप में तैनात किया गया था। उनकी हत्या क्यों की गई अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें