नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दिया है। पुलवामा में तहाब क्रॉसिंग के पास सुरक्षा बलों ने 25-30 किलोग्राम IED बरामद किया।
फिलहाल IED को डिफ्यूज कर दिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। यहां तक आईईडी पहुंचाने वालों की तलाश कर रही है। जिसके तहत हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।
#WATCH | J&K: An IED weighing, approx 25 to 30 Kgs, that was recovered near Tahab Crossing on Circular road in Pulwama by Police and security forces today, has now been defused.
(Video Source: Indian Army) https://t.co/H4w9TBYWEl pic.twitter.com/OkECS073zg
— ANI (@ANI) August 10, 2022
कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा पुलिस द्वारा दी गयी विशिष्ट सूचना से एक बड़ त्रासदी टल गई है। कश्मीर क्षेत्र के एडीजीपी कुमार ने ट्ववीट कर कहा कि ‘पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया है।’
J&K | An IED weighing approx 25 to 30 Kgs recovered near Tahab Crossing on Circular road in Pulwama by Police and security forces. A major tragedy has been averted by specific input generated by Pulwama Police: ADGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/KHD5565jKY
— ANI (@ANI) August 10, 2022
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल सख्त है और लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज भी सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकियों को बडगाम के वाटरहेल इलाके में घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। इन आतंकियों में लतीफ राथर भी शामिल है, जो राहुल भट्ट और अमरीन भट्ट समेत कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल था।