के जे श्रीवत्सन, जयपुर: जालोर में टीचर की पिटाई से हुई बच्चे की मौत मामले में राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अब पूरे मामले की जांच विशेष अनुसंधान दल (SIT) की ओर से की जाएगी। महानिरीक्षक कार्यालय जोधपुर रेंज ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
इसके अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी एसआईटी प्रभारी होंगे। जबकि थानाधिकारी रायपुर जिला पाली जेठाराम और सदर थाना पाली प्रभारी रवींद्रसिंह इसमें शामिल रहेंगे। महानिरीक्षक पुलिस ने कहा है कि उक्त अनुसंधान दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान शुरू कर प्रत्येक पहलू का गहनता से विश्लेषण करे। अग्रिम अनुसंधान पूर्ण कर पत्रावली समेत निष्कर्ष प्रतिवेदन प्रेषित करें।
क्या है मामला
राजस्थान के जालोर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जिले के सुराणा में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल की अध्यापक छैल सिंह ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को उपचार के लिए अहमदाबाद में एडमिट कराया गया था, जहां 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
इस मामले के बाद से ही छुआछूत और जातिवाद के आरोप लग रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि छैल सिंह ने इंद्र की पानी की मटकी छू लेने पर पिटाई की थी। जबकि दूसरा पक्ष यह भी सामने आया है कि स्कूल में पानी के लिए टंकी है और बच्चों के बीच झगड़े के बाद छैल सिंह ने इंद्र की पिटाई की थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।