Jaipur News: राजस्थान में बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ रहे उपेन यादव की तबीयत बिगड़ गई है। उपेन यादव को पहले जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
एक महीने से त्याग रखा है अन्न
बता दें कि उपेन यादव ने पिछले कई दिनों से अन्न त्याग रखा है। वहीं 3 मार्च से उन्होंने पानी भी त्याग दिया था। उनकी तबीयत में लगातार गिरावट हो रही थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपेन यादव ने आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को निलंबित करने और बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमा वापस करवाने की मांग कर रहे हैं।
उपेन यादव को जयपुरिया हॉस्पिटल से s.m.s. हॉस्पिटल में किया रेफर l pic.twitter.com/MTerUVFKzO
— Upen Yadav (मोदी का परिवार) (@TheUpenYadav) March 5, 2023
---विज्ञापन---
एसएचओ को बर्खास्त करने की कर रहे मांग
उल्लेखनीय है कि अजमेर में आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने राजस्थान एकीकृत बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया था।
बेरोजगार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराना चाहते थे। साथ ही बेरोजगार युवा नई भर्तियों की मांग भी कर रहे थे। मांगों को लेकर आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश
उपेन यादव ने कहा कि पेपर लीक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने कहा कि चुनावी साल में बेरोजगार युवा सरकार को जवाब देंगे। नेताओं का भविष्य हमारे हाथ में हैं। अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो वोट की चोट करेंगे।
बता दें कि सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसओजी का गठन किया था। मामले में अब तक सरकार भूपेंद्र सारण समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।