Invest Rajasthan Summit 2022: राजस्थान सरकार की पहल पर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए “इन्वेस्ट राजस्थान समिट” का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति जयपुर आये हुए हैं। राजधानी में ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ का सीएम गहलोत ने उद्घाटन किया है।
इन्वेस्ट राजस्थान समिट में पहुंचे गौतम अडानी ने प्रदेश के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, अगले 5 से 7 साल में उनकी कंपनी राजस्थान में 65 हज़ार करोड़ का निवेश करने की योजना बना रही है।
अभी पढ़ें – कर्नाटक: दशहरे जुलूस में शामिल भीड़ ने ऐतिहासिक मदरसे में तोड़फोड़ कर पूजा की, चार गिरफ्तार
बता दें कि राजस्थान सरकार के द्वारा 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर के जेईसीसी में समिट की मेजबानी की जा रही है। इस दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 का उद्घाटन आज सीएम अशोक गहलोत ने किया। समिट के देश-प्रदेश के जाने-माने उद्यमी मंच पर मौजूद है। समिट में करीब 11 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावित है।
इन्वेस्ट राजस्थान समिट की थीम ‘कमिटेड एवं डिलीवर्ड’ रखी गई है। जहां आगामी 2 दिन तक निवेश और उद्योग से जुड़े मामलों को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। 7 अक्टूबर को उद्घाटन सत्र के बाद एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानांतर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे। इस सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
अभी पढ़ें – NCB Mumbai: नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, जामनगर व मुंबई से 120 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त
इन कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य देश भर के अग्रणीय व्यावसायिक उद्यमियों, निवेशकों, विचारकों, नीति निर्माताओं के विभिन्न समूहों को अपने-अपने क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर लाना है। इस समिट में दुनिया भर से 4,000 से ज्यादा मेहमान शामिल हो रहे हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े