Indore News: इंदौर शहर में सोमवार रात हुए सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा एक्शन सामने आया है. डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. सीएम ने मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की. मुख्यमंत्री ने घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढ़स बंधाया.
रातभर पीड़ा से नहीं सोए सीएम
मुख्यमंत्री ने घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताया और कहा कि वह रातभर इस पीड़ा से व्यथित रहे. इस हादसे को लेकर सरकार ने तत्काल कई अहम कदम उठाए हैं. मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. सभी घायलों को 1 लाख की सहायता दी जाएगी. घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
जिम्मेदारों पर कार्रवाई
इस घटना के बाद सीएम के निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी को हटा दिया गया है.पुलिसकर्मी सुरेश सिंह, प्रेम सिंह, चन्द्रेश मरावी, दीपक यादव और ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का बड़ा फैसला, 2017 से 2021 तक के चालान होंगे निरस्त
दो सिपाही और Auto चालक को सम्मान
कांस्टेबल पंकज यादव और अनिल कोठारी, जिन्होंने हादसे के बाद ऑटो रिक्शा चालक के साथ मिलकर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया उनको सम्मानित किया जाएगा.
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
इंदौर ट्रक एक्सीडेंट के बाद हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर कारण पूछा गया है. जल्द ही सरकार की तरफ से नोटिस का जवाब दिया जाएगा।
जांच के निर्देश
सीएम ने एसीएस होम को निर्देशित किया गया है कि वह घटना की विस्तृत जाँच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उसके बाद इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जा सकती है.
क्या है इंदौर ट्रक एक्सीडेंट ?
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम तेज स्पीड में ट्रक ने 15 लोगों को कुचल दिया था. हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. दस से अधिक लोग अभी अस्पताल में भर्ती है. उनको इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेः अमरेली में वन्यजीव संकट, 6 महीने में 31 शेरों की मौत