---विज्ञापन---

Himachal Pradesh: चोरों को पैसे नहीं मिले तो बैंक में लगा दी आग, 150 फाइलें राख, CCTV में घटना कैद

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में सेंध लगा दी। बताया गया है कि चोरों को बैंक में पैसा नहीं तो उन्होंने वहां आग लगा दी। घटना के मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 26, 2023 20:34
Share :
Himachal Pradesh

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में सेंध लगा दी। बताया गया है कि चोरों को बैंक में पैसा नहीं तो उन्होंने वहां आग लगा दी। घटना के मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग से करीब 150 फाइलें जल कर राख हो गई हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

हिमाचल पुलिस के मुताबिक घटना में दो चोर शामिल थे। दोनों ने तड़के तीन बजे बैंक की दीवार में बड़ा छेद कर दिया। इसके बाद बैंक में प्रवेश किया। वहां रखे रिकॉर्ड को जला दिया। अधिकारियों के मुताबिक पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पीछे की दीवार तोड़कर घुसे चोर

हमीरपुर, सदर पुलिस के एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एडिशनल एसपी अशोक वर्मा ने बताया कि चोर पीछे की दीवार तोड़कर बैंक में घुसे। इसके बाद वे रिकार्ड रूम में गए। उन्होंने कहा कि बैंक का पैसा सुरक्षित है।

बैंक अधिकारियों के पास आया सिक्योरिटी मैसेज, पहुंची पुलिस

बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक जैसे ही चोर बैंक में घुसे वैसे ही अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज आया। बैंक अधिकारी तुरंत पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया गया है कि चोरों ने बैंक में घुसते ही पैसों की खोज शुरू कर दी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं मिला। इसके बाद चोरों ने बैंक में रखी फाइलों में आग लगा दी।

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Feb 26, 2023 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें