हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक निजी बस (जीत कोच) के गहरी खाई में गिर जाने से 10 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस जीत कोच कुपवी से शिमला की ओर जा रही थी. हादसा दोपहर करीब तीन बजे उस वक्त पेश आया जब बस हरिपुरधार बाजार से शिमला की तरफ निकली ही थी. इसी दौरान बस चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: अचानक ईस्टर्न कमान पहुंचे नेवी चीफ त्रिपाठी, ऑपरेशनल तैयारियों की ली पूरी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के अनुसार अब तक 5 मृतकों के शव खाई से निकाले जा चुके हैं. संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से पुलिस, राहत एवं बचाव दलों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया है. राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक जैसे ही बस हरिपुरधार से लगभग 100 से 200 मीटर आगे निकली, तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई.जानकारी के मुताबिक निजी बस में करीब तीन दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.









