---विज्ञापन---

Monsoon Update: बाढ़ से तबाह हुए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अभी और होगी बारिश; IMD ने दी चेतावनी

Monsoon Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए 21 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि इस सप्ताह दक्षिण-पश्चिम मानसून का एक और सक्रिय चरण शुरू होने की आशंका है। आईएमडी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि अगले […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 18, 2023 10:27
Share :
Monsoon Update, Flood Alert, Himachal Pradesh, Uttarakhand Flood, IMD Alert, Weather Update, Weather

Monsoon Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए 21 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि इस सप्ताह दक्षिण-पश्चिम मानसून का एक और सक्रिय चरण शुरू होने की आशंका है।

आईएमडी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि अगले 5 दिन कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा और गुजरात में 19 जुलाई से भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान में मौसम कार्यालय ने अगले दो दिनों उत्तराखंड और मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने और उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी भविष्यवाणी की है।

---विज्ञापन---

इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

मौसम कार्यालय ने बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। कहा गया है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है, जबकि मंगलवार को एक और चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा। आईएमडी ने कहा है कि इससे ज्यादा बारिश होने की आशंका है।

आईएमडी ने 21 जुलाई तक रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पालघर, ठाणे, मुंबई, सिंधुदुर्ग, जलगांव, कोल्हापुर, सतारा, औरंगाबाद, जालना, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

हिमाचल में अभी और बारिश की चेतावनी

बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा होने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश और बाढ़ ने 122 लोगों की जान ले ली है।

इसी तरह, पूर्वी राजस्थान में 21 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। 17 और 18 जुलाई को उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। अगले तीन दिनों के दौरान इस क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।

उत्तराखंड में बारिश जारी

उत्तराखंड में देहरादून समेत अन्य जिलों में आज सुबह से भारी बारिश जारी है। आईएमडी ने कुमाऊं क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जामु के पास लेंडस्लाइड होने से एक होटल खाई में समा गया।

राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस साल चल रहे मानसून सीजन का गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों पर खासा असर पड़ रहा है। सभी की निगाहें यमुना और गंगा के जल स्तर पर हैं, जो पिछले दो दिनों में धीरे-धीरे कम हुआ है।

पूर्वी भारत

ओडिशा में अगले पांच दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है। 18 और 19 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी ऐसे ही हालात बन सकते हैं।

मध्य भारत

मध्य प्रदेश और विदर्भ में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान, इस क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

पश्चिम भारत

गोवा और कोंकण में मंगलवार से अगले तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 18 से 20 जुलाई तक भारी बारिश होगी। गुजरात में 19 से 21 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत

असम, मेघालय और त्रिपुरा में अगले तीन दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है।

दक्षिण भारत

कर्नाटक तटीय क्षेत्र में 21 जुलाई तक हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी। तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, माहे और कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में भी भारी वर्षा हो सकती है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 18, 2023 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें